टीम इंडिया की इस हार ने 2003 विश्वकप फाइनल की दिला दी याद...

टीम इंडिया की इस हार ने 2003 विश्वकप फाइनल की दिला दी याद…

टीम इंडिया ने कभी नहीं सोचा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उसे पाकिस्तान के हाथों इतनी बुरी शिकस्त झेलनी पड़ेगी. अपने पड़ोसी देश से मिली इस 180 रनों की हार भारतीय टीम को काफी लंबे समय तक चुभेगी. इस हार से हर कोई परेशान है, हार से भी ज्यादा प्रशंसक परेशान हैं टीम के प्रदर्शन से. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है, लेकिन फाइनल में वह बेबस दिखा. इस हार से सभी क्रिकेट फैंस के दिलों में 2003 विश्वकप की यादें ताज़ा हो गई.टीम इंडिया की इस हार ने 2003 विश्वकप फाइनल की दिला दी याद...बड़ा खुलासा : भारत पाकिस्तान मैच फिक्स था सभी खिलाड़ियो को दी गई थी मोटी

2003 में भी ऐसे ही हारे थे
दरअसल, 2003 विश्वकप में भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की अगुवाई में पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था. लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई. तब भी भारत को खिताब जीतने के लिए ऐसा ही पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करना था और इस बार भी. जोहांसबर्ग स्टेडियम में खेले गए उस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय टीम सिर्फ 234 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. और 125 रनों से करारी हाल झेलनी पड़ी थी.

करारी हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार खेल भावना, ICC ने भी किया सलाम

तब वीरू थे और अब पंड्या
उस समय भी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही थी, सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही कंगारू गेंदबाजों का सामना कर पा रहे थे. सहवाग ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस बार भी हार्दिक ने मात्र 43 गेंद में 76 रन ठोक डाले, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के मारे. अगर हार्दिक पंड्या रन आउट ना होते थे, तो शायद मैच में कुछ और दिलचस्पी बन सकती थी. 

और हार गया हिंदुस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा किया है. इसी के साथ ही भारत का तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है. विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी का टूर्नामेंट खेल रही टीम इंडिया का फाइनल से पहले तक का सफर तो बेहद शानदार रहा, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम बिखर गई.

जब पूरी टीम फेल हुई, तो ये दो खिलाड़ी शान से खड़े थे!

इसी तरह साल 2013 का चैंपियन भारत यह खिताब नहीं बचा पाया. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान की टीम ने मैच 180 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या (76) के अलावा कोई बैट्समैन नहीं चला.पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3/16 विकेट, हसन अली ने 3/19 विकेट, शादाब खान ने 2/60 विकेट और जुनैद खान ने 1/20 विकेट लिया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com