टेक्नो ने भारत में अपने दो शानदार डिवाइस Tecno Camon 17 और Camon 17 Pro को किया लॉन्च, जानिए क्या है इसके फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपने दो शानदार डिवाइस Tecno Camon 17 और Camon 17 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों डिवाइस 26 जुलाई से अमेजन इंडिया (Amazon India) पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा दोनों में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Tecno Camon 17 की स्पेसिफिकेशन

Tecno Camon 17 स्मार्टफोन 6.8 इंच के फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल, ब्राइटनेस 500 निट्स, रिफ्रेश रेट 90Hz और टच रिसपॉंस रेट 180 Hz है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ Mali-G52 GPU दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Tecno Camon 17 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और दो 2MP शूटर दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Tecno Camon 17 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS v7.6 पर काम करता है। इसके अलावा हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल-सिम सपोर्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Tecno Camon 17 Pro के फीचर्स

Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड HiOS v7.6 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2460 x 1080 पिक्सल, ब्राइटनेस 500 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा डिवाइस में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ Mali-G76 GPU मिलेगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का वाइड एंगल लेंस और दो 2MP के शूटर दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 48MP का AI फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कंपनी ने Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस डिवाइस में गेम Turbo 2.0 और डुअल स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro की कीमत

कंपनी ने Tecno Camon 17 की कीमत 12,999 रुपये रखी है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि इसका अपग्रेडेड मॉडल Tecno Camon 17 Pro की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑफर्स की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर HDFC बैंक की ओर से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com