पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और इंटरेस्टिंग है मिर्ज़ापुर 2 की स्टोरी

Web Series Review: मिर्जापुर 2 कलाकार: दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी आदि। निर्देशक: गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ओटीटी: प्राइम वीडियो रेटिंग: ** कहानी- ‘मिर्जापुर’ के दूसरे सीजन में की कहानी घायल शेरों के मुकाबले की कहानी दिखाई दे रही है। जी दरअसल इस बार गुड्डू पंडित को बदला लेना है। वह हर उस जख्म का बदला लेना चाहता है जो उसके शरीर पर तो है और डिम्पी और गोलू को भी अंदर तक छील गया है। बब्लू को गुड्डू अब तक भूला नहीं है। इस सीजन में चूड़ियों की जगह अब कट्टों ने ले ली है और लड़कियों की लाली इस बार खून की होली खेलने वाली है। इस बार हर तरफ खून ही खून दिखाई देने वाला है और सबकी आंखों में खून की नदियाँ दिखने वाली है। आप देखेंगे कि इस बार कहानी मिर्जापुर से चलकर लखनऊ तक पहुंच चुकी है।
वैसे ‘मिर्जापुर 2’ के पहले दो एपिसोड्स के सुपरस्टार कालीन भैया कहे जा सकते हैं। इस बार पंकज त्रिपाठी का रूप तहलका मचा देने वाला है। वैसे अली फजल इस बार हर सीन से पहले दस बीस दंड और चालीस पचास बैठकें मारने के बाद ही डॉयलॉग बोलते हैं। वहीं श्वेता त्रिपाठी के किरदार पर इस बार सबकी निगाहें हैं क्योंकि असलियत में तो जो कुछ भी हुआ था वह पिछली बार इनके ‘हाथों’ ही हुआ था। वैसे इस सीजन में भी दिव्येंदु शर्मा के साथ चहेरे की मासूमियत की दिक्कत हो गई है। इस बार भी शीबा चड्ढा और राजेश तेलंग के किरदारों में कुछ खास बदला नहीं है। अब कहानी धीरे धीरे खुलनी शुरू हो गई है, लेकिन क्लाइमेक्स अभी बाकी है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com