पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट,चार लोगो को किया गिरफ्तार

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट,चार लोगो को किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में पुणे पुलिस के साइबर सेल ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इन चारों आरोपियों ने देशभर के करीब 25 हजार लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं। 

GST: घूमने के हैं शौकीन तो अब 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा होटल में रहना-खाना

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के नाम पर बनाई फर्जी वेबसाइट,चार लोगो को किया गिरफ्तार

अभी: अभी: MP में बेकाबू किसान आंदोलन, हटाए गए कलेक्टर और SP, राहुल पहुंचे उदयपुर
चार में तीन आरोपी रुपेश अरविंद, संदीप लोखेंडे और परशुराम तांबे मुंबई के हैं जबकि भावीन जोशी गुजरात का रहने वाला है। ठगी का यह मामला तब सामने आया जब पुणे निवासी दो लोगों ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी। 

डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर ने बताया कि मुंबई निवासी तीनों आरोपी दसवीं पास है और इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का नाम इस्तेमाल करते हुए फर्जी वेबसाइट्स बनाकर लोगों को ठगा। इस काम उनका साथ गुजरात निवासी जोशी ने दिया। जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जोशी की मदद से इन्होंने फर्जी वेबसाइट्स को ऐसा बनाया जिससे की वे असली जैसी लगें। 

ऐसे होती थी ठगी
यह लोगों को मल्टी लेवल बिजने प्लान के नाम पर ठगते थे। लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7-7 हजार रुपये लेते थे। आरोपी लोगों को भरोसा दिलाते थे उनके इन्वेस्ट किए पैसे एक हफ्ते के अंदर 5 फीसदी लाभ सहित उन्हें वापस होंगे। अपनी इस ठगी को अंजाम देने के लिए इन  लोगों ने कई शहरों में कार्यक्रम भी किए। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com