बडगाम पुलिस ने चार आतंकियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी, हथियार और गोला बारूद भी बरामद

बडगाम पुलिस ने रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े आतंकवादियों के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. साथ ही चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के रूप में काम कर रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों की ओर से मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया.

बरामद किया गया हथियार और गोला बारूद

सूत्रों के मुताबिक बडगाम पुलिस ने 53 आरआर के साथ चार आतंकियों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान वसीम गनी, फारुक अहमद, मोहम्मद यासीन और अजहरुद्दीन के रूप में हुई है. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों को देते थे रसद सामग्री

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये चारों इलाके में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों को रसद सामग्री देते थे और उन्हें आश्रय प्रदान करने में शामिल थे. पुलिस ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत बीरवाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की जांच जारी है.

इससे पहले भी किया जा चुका है गिरफ्तार

बता दें कि 16 मई को भी बडगाम में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था और उस समय 05 मिलिटेंट को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 20 मई को मागाम में एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था और उस समय चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com