बांग्लादेश पुलिस कैंप के नजदीक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

ढाका के अश्कोना हज इलाके में बांग्लादेश पुलिस की रैपिड एक्शन बटालियान (RAB) कैंप के नजदीक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया. RAB को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह हमला शुक्रवार दोपहर बाद हुआ.

पढ़े ये भी: इस एक्ट्रेस ने नरेन्द्र मोदी को बताया अपना पिता और मचा दी हलचल!

RAB के कानूनी एवं मीडिया विंग के डायरेक्टर मुफ्ती मोहम्मद खान ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने बांग्लादेश पुलिस की आतंकवाद निरोधी शाखा RAB को निशाना बनाकर हमला किया. हालांकि उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है.बांग्लादेश में खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से आत्मघाती हमले की धमकी देने के महज दो दिन बाद यह वारदात सामने आई है. इस धमकी के बाद बांग्लादेश पुलिस की आतंकवाद निरोधी एवं अंतरराष्ट्रीय अपराध शाखा ने चटगांव के सीताकुंड में छापेमारी की थी, जहां गिरफ्तारी से बचने के लिए IS से जुड़े न्यू जेएमबी गुट के दो आतंकियों ने खुद को उड़ा दिया था. इससे पहले दिसंबर में इसी आतंकी संगठन की एक महिला आतंकी ने अश्कोना में छापेमारी के दौरान खुद को उड़ा लिया था. इस आतंकी संगठन ने 26 दिसंबर 2015 में पहला हमला किया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com