बिना मास्क के यात्रियों को लेकर जा रही टेंपो को चेकिग के दौरान सीओ सिटी ने टैक्सी किया सीज

बिना मास्क के यात्रियों को लेकर जा रही टेंपो को चेकिग के दौरान सीओ सिटी अरविद चौरसिया ने सीज कर दिया। अनलॉक के दौरान गाइड लाइन के मुताबिक टेंपो संचालन की अनुमति मिली है, लेकिन टेंपो चालक इसका अनुपालन करते नहीं दिख रहे हैं। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर चौरसिया ने गाइड लाइन का अनुपालन कराने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्र का जायजा लिया। साहबगंज क्षेत्र में टेंपो चेकिग की गई। इस दौरान एक टेंपो को सीज किया गया। ऑटो चालकों को हिदायत दी गई कि गाइड लाइन के अनुसार टेंपो संचालन करें। यात्रियों को भी सख्त चेतवानी दी गई कि मास्क पहनकर ही यात्रा करें। चौक सब्जी मंडी में निरीक्षण दौरान कुछ सब्जी की दुकानें बिना अनुमति के खुली मिलीं, जिन्हें बंद कराया गया। अधिकारियों ने मंदिरों के साथ साथ चौक मस्जिद सराय पोख्ता का भी जायजा लिया। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए व्यवस्थाएं देखीं। कचहरी परिसर का भी जायजा लेकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। न्यायिक अधिकारियों ने भी कचहरी में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। एडीजी सप्तम अजय विक्रम सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने वादकारियों व अधिवक्ताओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com