बैटरी रनिंग टाइम के आधार पर टॉप-5 बेस्ट स्मार्टफोन की देंखे लिस्ट

नई दिल्ली, साल 2021 में कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इनमें कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स ने पिछले एक साल में दस्तक दी है, जो सबसे लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. इन स्मार्टफोन में सिंगल चार्ज में सबसे लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। बैटरी कैपेसिटी यानी क्षमता को mAh में दर्शाया जाता है। साथ ही कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से कम mAh की बैटरी में भी ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ ऑफर की जाती है। TechAdvisor की रिपोर्ट के मुताबकि साल 2021 के बेस्ड बैटरी फोन को दो आधार पर टेस्ट किया है। इसमें से बैटरी कैपेसिटी और स्मार्टफोन बैटरी रनिंग टाइम के आधार पर टॉप-5 बेस्ट बैटरी फोन का चुनाव किया गया है, जो इस प्रकार है-

Nokia XR20

  • बैटरी टेस्ट स्कोर – 18:48
  • बैटरी कैपेसिटी – 4470mAh
  • कीमत (6GB रैम + 128GB) – 46,999 रुपये

Nokia XR20 स्मार्टफोन में डुअल-सिम स्लॉट है। यह डिवाइस Android 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में Snapdragon 480 चिपसेट और 6GB रैम मिलेगी। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Nokia XR20 स्मार्टफोन में 4,630mAh बैटरी है, जो 18 वॉट वायर और 15 वॉट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo Y20s

  • बैटरी टेस्ट स्कोर – 17:10
  • बैटरी कैपेसिटी – 5000mAh
  • कीमत (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) – 15,400 रुपये

Vivo Y20s G स्मार्टफोन डुअल-सिम स्लॉट से लैस है और यह एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का पोट्रेट लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Vivo Y20s G स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। Vivo Y20s G में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Moto G9 Power

  • बैटरी टेस्ट स्कोर – 16:18
  • बैटरी कैपेसिटी – 6000mAh
  • कीमत ( 4GB रैम और 64GB) – 11,999 रुपये

Moto G9 Power एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें 6.8 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,640 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। वहीं सेल्फी के शौकीनों को बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Realme 8 Pro

  • बैटरी टेस्ट स्कोर – 15:57
  • बैटरी कैपेसिटी – 4500mAh
  • कीमत (8GB रैम 128GB स्टोरेज) – 13,999 रुपये

Realme 8 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड OLED डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 1000nits है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 720G का सपोर्ट दिया गया है। Realme 8 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP Samsung ISOCELL HM2 है। इसके अलावा 8MP 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक 2MP B&W पोर्ट्रेट लेंस का सपोर्ट दिया जाएगा। पावरबैकअप के लिए Realme 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 50W SuperDart फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi Mi 10T Pro

  • बैटरी टेस्ट स्कोर – 14:55
  • बैटरी कैपेसिटी -5000mAh
  • कीमत (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) – 39,999 रुपये

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 650 nits ब्राइटनेस लेवल, सनलाइट मोड 2.0, 360 डिग्री लाइट मोड, 4097 ब्राइटनेस लेवल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP है। इसके अलावा 13MP वाइड एंगल लेंस, 5MP माइक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com