याद रखें ये सात बातें, जो करेंगी पैसों की बचत में मदद

पैसों की लाइफ में बहुत अहमियत होती है. आज अगर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है, तो आप इस महंगाई वाले जमाने में पीछे ही रह जाएंगे. हर दिन कमाने खाने वाली स्थिति के लोग आज कोरोना काल में बड़ी मुसीबत में हैं. अगर उनके पास बचत न हो तो वह शायद अपने परिवार को एक वक़्त की रोटी भी न दे पाएं. बचत जरूरी है.

कभी कभी आपको भी ऐसा लगता होगा की इतना सारा कमाने के बाद भी आपका सारा पैसा कहां चला जाता है? आपको ये भी चिंता सताती होगी कि हर महीने के आखिर में आपके बैंक खाते में एक पैसा भी क्यों नहीं बचता? इन सब सवालों के जवाब हम आपको अपने इस लेख में देंगे.

पैसों की बचत न हो पाने के कई कारण है. जिसका निदान निकाल कर हम अपने पैसों की बचत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो क्या कारण हैं जिनसे हमारे पैसों की बचत नहीं हो पाती और निकालते हैं उसका हल.

1. आमदनी बढ़ते ही खर्च ना बढ़ाएं 

अपनी हैसियत के मुताबिक ही अपना खर्चा चलाएं. जरूरी नही है कि आमदनी बढ़ जाए तो अपना खर्च भी बढ़ा ले. आप फिर भी आमदनी बढातें है तो असल बचत करना मुश्किल हो जाएगा. अपनी आमदनी बढ़ाने के तरीकों की खोज के अलावा अपने खर्चों को एकसार रखने की कोशिश करे. कहते है जितनी बड़ी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहिए.

 

आमतौर पर, जब लोगों को किसी परेशानी से पार पाने में मुश्किल होती है, तो वे उससे मुंह फेर लेते हैं. पैसों के साथ भी ऐसा ही है. जब लोग सिर्फ अपनी तत्कालीन जरूरतों में ही डूबे रहते हैं तो भविष्य के लिए पैसे नहीं जुटा पाते. आप जब भी पैसों से जुड़ा कोई फैसला ले रहे हों, तो भविष्य का पूरा ख्याल रखे. अपने सुनहरे कल के लिए सदैव तत्पर रहे.

3. पैसे की बचत करना जल्दबाजी है– ऐसा मानना गलत है 

अक्सर युवाओं की सोच होती है कि अभी तो पूरी ज़िंदगी बची हुई है, फिर कभी बचत कर लेंगे. उनका ऐसा मानना गलत है. आमदनी थोड़ी हो या ज्यादा, पैसे बचाने ही चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो इसे जल्दबाजी का नाम नहीं दिया जायेगा. आप अभी से थोड़े-थोड़े पैसे जमा करके देखे, कुछ सालो में आप पाएंगे कि आपकी जमापूंजी ने एक बड़े रकम का रूप ले लिया होगा और फिर इस रकम से आप कोई भी महत्वपूर्ण काम कर सकते है.

4. हमेशा अपने पैसों का लेखा–जोखा रखे 

आपका पैसा कहा खर्च हो रहा है, ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. इसीलिए पैसो का लेखा जोखा की आदत डाल ले. आप अपने पैसे कहा खर्च रहे है, सारी बातें डायरी में नोट करे. ऐसा करने से आप को पैसो के बचत की सही मालूमात रहेगी. दरअसल बड़े बड़े खर्चो की जानकारी तो हमें होती है, पर कई ऐसे छोटे खर्चे होते है, जिनकी वजह से हमारे अच्छे पैसे खर्च हो जाते है. इसलिए हमें पैसो के बचत के प्रति जागरूक होना चाहिए.

5 सही ढंग से बनाए बजट 

आपका गलत फैसला छीन लेता है आपका पैसा. कोई भी खरीददारी बिना बजट के नही होती. अक्सर कोई भी चीज खरीदने के पहले हमें ये पता होता है कि उस चीज की कीमत क्या है. ऐसी परिस्थिति में आपका सही चुनाव ही आपके पैसे बचा सकता है. हमेशा किसी भी खरीददारी के पहले एक सही बजट बना ले. उसके बाद ही खरीददारी करें. अगर आप ऐसा करते है तो आप पाएंगे कि आपके बैंक खाते में रकम बचनी शुरू हो गई होगी.

6. शरीर स्वस्थ तो सब मस्त   

आपका शरीर कमजोर हो या शरीर में किसी प्रकार की बीमारी हो तो काम करने की इच्छा नहीं होती और आप जब काम ही नहीं कर पाएंगे तो पैसे कैसे जोड़ पाएंगे. इसलिए ज़रूरी है – शरीर को तंदरुस्त रखना. अपने 24 घंटो में से सिर्फ 1 घंटा अपने शरीर को दीजिये. इस एक घंटे में आप योगा कीजिये, व्यायाम कीजिये. अगर आप स्वस्थ होंगे, तब कही जाकर मेहनत कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे.

पैसों की बचत बहुत ज़रूरी है. लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है अपनी इच्छाशक्ति को काबू में रखना. बेफिजूल खर्चे बंद करें और पैसों की बचत करे. अपने बचत खाते पर ध्यान दे, क्योकि आप अपना कल सुरक्षित रखंगे, तभी बेहतर ज़िंदगी जी सकेंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com