सावन के महीने में इस तरह धारण करें रुद्राक्ष, हर समस्या हो जाएगी दूर

रुद्राक्ष धारण करने के धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों ही प्रकार के महत्‍व होते हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि सावन मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राक्ष को भी अर्पित किया जाता है।जी दरअसल रुद्राक्ष को एक प्रकार का रत्‍न कहा जाता है और इसे पहनने से शारीरिक ही नहीं, मानसिक फायदे भी होते हैं। जी दरअसल ऐसी मान्‍यता है कि रुद्राक्ष में साक्षात महादेव का वास होता है और रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसूओं से हुई थी इसलिए इसे शिव का अंश माना गया है।

वहीं प्राणियों के कल्याण के लिए जब कई सालों तक ध्यान करने के बाद भगवान शिव ने आंखें खोलीं, तब आंसुओं की बूंदें गिरी थीं जिससे बहुत से महारुद्राक्ष के पेड़ हो गए थे। कहते हैं रुद्र की आंखों के उत्पन्न होने के कारण इसे रुद्राक्ष का नाम दिया गया है। वहीं सावन का महीना है और इस महीने में इसे धारण करना बहुत शुभ होता है। रुद्राक्ष शिवजी का प्रिय आभूषण है और इसे धारण करने से मानसिक शांत‍ि मिलती है और शरीर के कई रोग दूर होते हैं। दिल से लेकर हाई बीपी के मरीजों को रुद्राक्ष धारण करने की सलाह दी जाती है। जी हाँ और रुद्राक्ष पहनने वाला दीर्घायु होता है। जी दरअसल ऐसे जातक में तेज और ओज की वृद्धि होती है।

जानिए धारण करने की सही विधि- सावन के महीने में रुद्राक्ष धारण करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। धारण करने से पहले रुद्राक्ष को लाल साफ कपड़े में रखकर पूजा स्‍थान पर रखें। ध्यान रहे रुद्राक्ष को पहले पंचामृत में डुबोना होता है फिर गंगाजल से धुलना चाहिए। वहीं इसे धारण करने से पहले इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं और शिव मंत्र या ओम नम:‍ शिवाय का जाप करें। इसके बाद हाथ में थोड़ा सा गंगाजल लेकर संकल्प लें और फिर जल को नीचे छोड़ दें।

इसके बाद ही रुद्राक्ष धारण करें। ध्यान रहे रुद्राक्ष गले में या हाथों में धारण कर सकते हैं तो इसे हमेशा लाल धागे में पहनें। इसी के साथ अगर कलाई में रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं तो इसमें रुद्राक्ष के 12 दाने, गले में धारण कर रहे हैं तो 36 दाने और यदि आप हृदय में रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं तो 108 रुद्राक्ष के दाने होने चाहिए। इसी के साथ रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को सात्विक भोजन और सात्विक जीवन शैली का पालन करना चाहिए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com