सुपर स्मैश टी20: दिल्ली डेयरडेविल्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा कर नॉर्दन नाइट्स ने रचा इतिहास

सुपर स्मैश टी20: दिल्ली डेयरडेविल्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा कर नॉर्दन नाइट्स ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड में खेली जा रही बर्गर किंग सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में रविवार को ऑकलैंड और नॉर्दन नाइट्स के बीच खेले गए मैच में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। दरअसल लीग के 23वें मैच में नॉर्दन नाइट्स ने टी20 में सबसे तेज 200 रन का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। सुपर स्मैश टी20: दिल्ली डेयरडेविल्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा कर नॉर्दन नाइट्स ने रचा इतिहास
ईडन पार्क ओवल में ऑकलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 202 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्दन नाइट्स ने 203 रन का टारगेट महज 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड 2017 में खेले गए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम था। दिल्ली ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 17.3 ओवर में 214 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 

ये हैं टी20 में सबसे तेज 200 रन का टारगेट हासिल करने का रिकॉर्ड-

16.5 ओवर – नॉर्दन नाइट्स एगेंस्ट ऑकलैंड, 2018 (स्कोर 203/4)

17.3 ओवर- दिल्ली डेयरडेविल्स एगेंस्ट गुजरात लॉयन्स, 2017 ( स्कोर 214/3)

17.4 ओवर – दक्षिण अफ्रीका एगेंस्ट वेस्टइंडीज, 2007 ( स्कोर 208/2)

18.0 ओवर – सॉमरसेट एगेंस्ट हैम्पशायर, 2010 (स्कोर 220/4) 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com