अभिनेता धनुष ने कहा है कि प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ से उन्हें विभिन्न आयामों के बारे में पता चला है और इससे उन्हें फिल्म निर्माण के संबंध में सीखने में मदद मिली है। अभिनेता ने कहा कि वह लगातार सीख रहे हैं।
धनुष ने आईएएनएस से कहा, “मैंने इंडस्ट्री में जिनके साथ काम किया है, उनसे काफी कुछ सीखा है। अगर बॉलीवुड ने मुझे प्रोडक्शन के बारे में सिखाया है तो हॉलीवुड से मैंने फिल्म निर्माण के संबंध में सीखा है।”
ये भी पढ़े: क्रिकेट जगत के अजब इत्तेफाक और बेहतरीन रिकार्ड्स से कहीं आप अनजान तो नहीं?
मरजाने सत्रापी के निर्देशन में बनी फिल्म में धनुष ने अजातशत्रु नामक गली के जादूगर (स्ट्रीट मैजिशियन) की भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, “यह भगवान की कृपा है कि मुझे यह ऑफर मिला। मुझे हालांकि तीन हॉलीवुड फिल्मों का ऑफर मिला था, लेकिन इस फिल्म की स्क्रिप्ट से प्रभावित होकर मैंने फिल्म साइन की। यह काफी दमदार भूमिका है। मैंने जो भूमिका निभाई है, उसका नाम अजातशत्रु है, ‘ए स्ट्रीट मैजिशियन’। यह बहुत ही सकारात्मक फिल्म है।”
धनुष ने कहा, “मेरा मानना है कि आप जो फैलाते हैं, वह आपके पास वापस चला आता है। यह एक सकारात्मक और सकारात्मकता फैलाने वाली फिल्म है।”
ये भी पढ़े: कोहली ने रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर को किया पीछ, अनुष्का ने दी बधाई
धनुष के पास अभी कई तमिल फिल्में हैं जैसे ‘मारी 2’, ‘इनाई नोकी पायुम थोटा’ व ‘वेदा चेन्नई’। वह अपनी अगली हिंदी फिल्म पर काम अगले वर्ष शुरू करेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features