10,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S20+ BTS Edition, मिलेगी 4,500mAh की जंबो बैटरी

Samsung का शानदार स्मार्टफोन Galaxy S20+ BTS Edition भारत में सस्ता हो गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में Samsung Galaxy S20+ BTS Edition को जुलाई में लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition की नई कीमत 

Samsung Galaxy S20+ BTS edition को 87,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया था। अब 10,000 रुपये की कीमत में कटौती के बाद इस फोन की कीमत 77,999 रुपये हो गई है। वहीं, इस फोन को अब सैमसंग इंडिया वेबसाइट और सैमसंग के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition में 6.7 इंच का Quad HD+ Dynamic एमोलेड डिस्प्ले है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Exynos 990 प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और 8GB रैम दी गई है। इसके अलावा इस हैंडसेट को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 12MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 64MP का टेलीफोटो लेंस है।

Samsung Galaxy M01 Core

सैमसंग ने Galaxy M01 Core को जुलाई में पेश किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।

इस फोन की खास बात यह है कि इसमें  OneUI के साथ-साथ डार्क मोड को भी इंटिग्रेट किया गया है। फोन में इंटेलिजेंट फोटोज फीचर भी दिया गया है जो डुप्लीकेट फोटो को देखकर उसे अपने आप डिलीट करके फोन की मेमोरी को फ्री कर देता है। फोन के बैक में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com