120 डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरे के साथ Sony Xperia L2 हुआ भारत में लॉन्च

120 डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरे के साथ Sony Xperia L2 हुआ भारत में लॉन्च

Sony ने भारत में साल 2018 का अपना पहला स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इस बार सेल्फी को ध्यान में रखते हुए वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले Xperia L2 को भारतीय मोबाइल बाजार में उतारा है। इस फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है और यह ब्लैक एवं गोल्ड कलर वेरियंट में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस एक्सीपिरिया एल2 को जनवरी में लास वेगास हुए CES 2018 में Xperia XA2 और Xperia XA2 Ultra के साथ पेश किया था।120 डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरे के साथ Sony Xperia L2  हुआ भारत में लॉन्च

Xperia L2 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xperia L2 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 3300mAh की बैटरी है। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में मीडियाटेक का क्वॉडकोर MT6737T प्रोसेसर है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है, वहीं फ्रंट में 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, NFC, GPS/A-GPS, यूएसबी Type-C और FM रेडियो है। फोन की कीमत 19,990 रुपये है और इसमें मूवी क्रियेटर, AR इफेक्ट जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com