उन्मुक्त चंद के बाद इस खिलाड़ी ने भी छोड़ा भारत, इस देश से खेलेगा

हाल ही में क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने ये घोषणा की थी कि वे भारत की ओर से क्रिकेट खेलना छोड़ रहे हैं। वे अब किसी और देश की ओर से खेलेंगे। वहीं उनके नक्शे कदम पर एक और युवा क्रिकेटर चल दिया है। भारत में ये क्या हो रहा है कि एक के बाद एक क्रिकेटर देश छोड़कर दूसरे देश की ओर से खेल रहे हैं। ये काफी अजीब सी बात सामने आ रही है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये क्यों हो रहा है और देश का हाथ छोड़ने वाला दूसरा युवा खिलाड़ी कौन है।

उन्मुक्त चंद के बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश

भारतीय खिलाड़ी एकएक कर देश की ओर से खेलने के नाम से आखिर क्यों कतरा रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने देश का हाथ छोड़ने का फैसला ले लिया। वे अब भारत की ओर से नहीं बल्कि अमेरिका की ओर से अपना खेल खेलते  दिखेंगे। वहीं एक नए युवा खिलाड़ी ने भी देश की टीम का दामन छोड़ने की बात बोल दी है। इस नए व युवा खिलाड़ी का नाम हरमीत सिंह है। हरमीत बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वे मेजर क्रिकेटर लीग यानी कि एमसीएल के साथ तीन साल के काॅन्ट्रैक्ट में हैं। वहीं अब वह अब सिएटल थंडरबोल्ट की ओर से क्रिकेट खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- रोहित से पहले इस बल्लेबाज ने जड़े थे 254 रन, लगाए थे 16 छक्के व 22 चौके

ये भी पढ़ें- इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने अपनी बहन से ही रचाई शादी, बनने वाला है पिता

कौन है हरमीत सिंह

हरमीत सिंह युवा खिलाड़ियों में खास इसलिए है क्योंकि 2012 की विश्व विजेता अंडर 19 टीम का वे हिस्सा रह चुके हैं। वहीं अब वे भारत की ओर से खेलने की चाह मन से हटा चुके हैं। वे अमेरिका की ओर से एमसीएल खेल रहे हैं। खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने 31 प्रथम श्रेणी के मैचों में अपनी राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। उन्होंने इन मैचों में कुल 733 रन बनाए हैं व 87 विकेट भी चटकाए हैं। 28 साल के इस क्रिकेटर ने मुंबई में रहते हुए कुछ कमियां महसूस की और एमसीएल में उन्हें अच्छे पैसे ऑफर हो रहे थे। शायद उतने पैसे उन्हें देश में रह कर नहीं मिलते इसलिए उन्होंने अमेरिका का दामन थाम लिया है। हरमीत ने 2009 में मुंबई की ओर से पदार्पण भी किया था।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com