क्रिकेट हो या बाॅलीवुड दोनों में ही स्टार्स का निजी जीवन निजी नहीं रह पाता। लोग स्टार्स को फाॅलो करते हैं ताकि उनसे जुड़े हर पर्सनल बात के बारे में वो जान सकें। ऐसे में क्रिकेटर्स अकसर अपनी गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं।
आज हम बात करेंगे टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंंस के शानदार प्लेयर राहुल चाहर की मंगेतर के बारे में। वे किस तरह मंगेतर से मिले और उनके रिलेशनशिप का सीक्रेट क्या है… चलिए जानते हैं।
राहुल चाहर की मंगेतर हैं बला की खूबसूरत
राहुल चाहर न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हैं बल्कि इश्क की पिच पर भी वे खरे उतरे। वे अकसर अपने रिलेशनशिप और मंगेतर ईशानी की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। बता दें कि साल 2019 में राहुल और ईशानी की सगाई हुई थी। बता दें कि कपल की सगाई में चाहर के चचेरे भाई दीपक चाहर ने भी मौजूदगी दर्ज कराई थी। दोनों ने सगाई के बाद शादी के लिए थोड़ा वक्त लिया है। हालांंकि सगाई के बाद से राहुल और ईशानी अकसर साथ में तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते ही रहते हैं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुल कर तस्वीरों के जरिए अपने प्यार का इजहार करने से जरा भी नहीं चूकते हैं।
ये भी पढ़ें- बिना शादी के पिता बन गए ये क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी भी
ये भी पढ़ें- फैंस की ‘तम्मन्ना’ होगी पूरी, ये काम करते वर्ल्ड कप में नजर आएंगी ग्लैमर गर्ल
दो साल पहले की थी सगाई, शादी फिक्स नहीं
चाहर की मंगेतर काफी खूबसूरत हैं, ये तो तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। उनकी मंगेतर खूबसूरत होने के साथ–साथ काफी हाॅट भी हैं। वे किसी फिल्मी अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं। राहुल चाहर और ईशानी की शादी का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कपल की ओर से या उनकी फैमिली की ओर से शादी की डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। कपल सगाई के बाद शादी करने के लिए इतना टाइम क्यों स्पेंड कर रहा है, इस बारे में तो अब तक कुछ पता नहीं लगा है। हालांकि शादी से पहले ही कपल की केमिस्ट्री काफी रोमांटिक और हाॅट लगती है। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि साल डेढ़ साल में ही राहुल की शादी होगी।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features