लॉयन न्यूज,जयपुर :- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स – द रिटर्न ऑफ जेंडर केज 14 जनवरी को सबसे पहले भारत में रिलीज हो रही है। आखिर दीपिका को हॉलीवुड की इस फिल्म में कास्ट क्यों किया गया इसे लेकर सिनेमा जगत ही नहीं बल्कि फिल्म एक्सपर्ट्स के बीच भी चर्चाएं हो रही हैं। हॉलीवुड में पहले से काम कर रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने इशारे में ही दीपिका को ट्रिपल एक्स में कास्ट करने पीछे की वजह को साफ कर दिया।
नहाने के बाद टॉवेल में घर से बाहर आई एक्ट्रेस, फिर अचानक हुए कुछ ऐसा, देखें फोटो
जानिए क्या कहा इरफान ने…
हाल ही में जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इरफान ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रति अपनी एक चिंता को जाहिर किया था।
उनका कहना था कि जल्द ही अमेरिकन सिनेमा बॉलीवुड का बहुत बड़ा हिस्सा अक्युपाई कर लेगा।
अमेरिकन सिनेमा ने ऐसे कई देशों के सिनेमा पर कब्जा कर लिया है।
अब हॉलीवुड की नजर में भारत एक बड़ा मार्केट है।
जहां तक मार्केटिंग की बात है तो अमेरिका इसमें बहुत आगे है।
यूं कहें तो अमेरिका ही मार्केटिंग है और मार्केटिंग ही अमेरिका है।
इरफान ने कहा कि अब हॉलीवुड यहां के चेहरों को अपनी फिल्मों में शामिल करेंगा और उनके हिसाब से रोल लिखेगा।
ये मार्केटिंग का शानदार तरीका है।
इरफान का ये इशारा दीपिका की ओर भी है। ट्रिपल एक्स में उन्हें शामिल करके इंडियन मार्केट में हॉलीवुड दर्शकों के बीच अपने लिए बड़ा स्पेस खोज रहा है।
रूम में सो रही इस बड़ी अभिनेत्री के साथ हुआ ये बड़ा हादसा उड़ गये सबके होश…
इसी के मद्देनजर इस फिल्म को दुनिया में सबसे पहले भारत में रिलीज किया जा रहा है।
सीरिज का मार्केट कर रहा है कैप्चर
इरफान ने कहा कि अमेरकन सिनेमा को स्टोरी टेलिंग में मास्टरी हासिल है।
फिलहाल वे सीरिज पर फोकस कर रहे है। बहुत जल्द वे सीरिज के मार्केट को कैप्चर कर लेंगे।
ध्यान देने वाली बात है कि ये फिल्म भी ट्रिपल एक्स की तीसरी सीरिज है।
हॉलीवुड फिल्म ने ऐसे बजाई थी बैंड
तब उनसे एक टीवी चैनल ने इंटरव्यू के दौरान सवाल किया था कि क्या अमेरिकन सिनेमा से कोई खतरा है।
तब उनका जवाब था- जब तक हमारी फिल्मों में 6 गाने हैं और हम सुपरस्टार हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। उसी हफ्ते जंगल बुक ने उस फिल्म की बैंड बजा दी थी।
जब तक कि हिंदुस्तानी सिनेमा यूनिवर्सल नहीं होगा तब तक उसके लिए दिक्कत पैदा हो सकती है।
देखा जाय तो फिल्मी एक्सपर्ट्स भी इरफान की इन बातों से सहमत दिख रहे हैं।