क्यों फटती है फोन की बैटरी-
जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस के मुताबिक, लीथियम की बैटरी में शॉटसर्किट दो इलेक्ट्रोडों के बीच आयनों में इलैक्ट्रोकेमिकल प्रक्रिया की वजह से होता है। साइंटिस्ट का कहना है कि 10,000 गुना छोटे हीरे की मदद से लीथियम की बैटरी में आग लगने से बचाया जा सकता है। रिसर्चर का कहना है कि नैनो डायमंड इलेक्ट्रोकेमिकल की मात्रा को कम कर देता है, जिससे लीथियम की बैटरी में शॉटसर्किट और ब्लास्ट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
ये भी पढ़े: फेसबुक के सीईओ जूकरबर्ग के घर आयी एक और नन्ही परी , देखिए तस्वीरे!
रिसर्चर का कहना है कि दो इलेक्ट्रोडों के बीच आयनों में इलैक्ट्रोकेमिकल प्रक्रिया होने लगती है। इससे इलेक्ट्रिकल करंट पैदा होता है, जिससे बैटरी को चार्ज किया जाता है। नैनो डायमंड इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन के जरिए डेंड्राइट फॉरमेशन को बिल्कुल कम कर देता है। इससे मोबाइल की स्टोरेज एनर्जी बढ़ने में भी मदद मिलेगी और उम्मीद है कि स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़े हादसों में भी कमी आएगी।
ये भी पढ़े: राम रहीम विवाद को लेकर पटियाला में फंसीं आलिया भट्ट, रोकनी पड़ी शूटिंग
अमेरिका के ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी के प्रोफसर युरी गोगोत्सी का कहना है कि नई तकनीक स्मार्टफोन की बैटरी के लिहाज से बेहद अहम है, क्योंकि फोन की बैटरी में ब्लास्ट होना उसके यूजर्स के लिए भी काफी खतरना होता है। इस तकनीक के जरिए बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के जरिए सिक्योरिटी दी जाएगी।