इन दिनों दुनिया भर में अफगानिस्तान की आवाम का हाल किसी से छुपा नहीं है। दरअसल तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। ऐसे में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने लोगों को मरता हुआ छोड़ कर अबुधाबी भाग गए। लोग भी तालिबान की क्रूरता से बचने के लिए दूसरे देश भागना चाह रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान में क्रिकेटर्स व अन्य स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों व उनके परिवार का बुरा हाल है। तो चलिए जानते हैं कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स का व उनके परिवार का वहां पर क्या हाल है।
क्या हाल है अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स का
अफगानिस्तान के बुरे हालात के बीच वहां के क्रिकेटर्स व उनके परिवार वालों की खबर सामने आई है। वैसे तो वहां की आवाम तालिबानियों की क्रूरता से परेशान है पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स से जुड़ी एक राहत भरी खबर मिल रही है। दरअसल अफगानिस्तान में मौजूद वहां के क्रिकेटर्स व उनका परिवार इस मुश्किल घड़ी में भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि इस अफरा–तफरी के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का भाग लेना तय नहीं माना जा रहा है।
अफगानिस्तान बोर्ड ने दी ये जानकारी
अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने एक जानकारी साझा की है। अफगानिस्तान के क्रिकेटर बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने खिलाड़ियों व उनके परिवार की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि सभी खिलाड़ी व उनके परिवार अफगानिस्तान में सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया, ‘अफगानिस्तान के खिलाड़ियों व उनके क्रिकेटर्स को तालिबानियों से कोई खतरा नहीं हैं। सभी अफगानिस्तानी खिलाड़ी व उनके परिवार पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी चिंता की कोई बात नहीं है।’
ये भी पढ़ें- अमेरिका के विमान से गिरने वालों में शामिल था ये राष्ट्रीय खिलाड़ी, मर गया
ये भी पढ़ें- सिराज की दीवानी हुई ये पाकिस्तानी एंकर, नहीं थम रहे तारीफों के पुल
राशिद खान ने कहा नहीं हो पा रहा परिवार से संपर्क
बता दें कि कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान ने अपने मुल्क की हालत पर बात की थी। उन्होंने दूसरे देशों से मदद की गुहार भी लगाई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘मैं नहीं जानता हूं कि मेरा परिवार मेरे मुल्क अफगानिस्तान में किस हाल में है। मैं अपने परिवार से संपर्क तक नहीं कर पा रहा हूं।’ बता दें कि एक दिन पहले अफगानिस्तान की महिला फुटबाॅल टीम की पूर्व कप्तान ने भी मदद की गुहार लगाई थी।
ऋषभ वर्मा