Bank of Baroda ने सभी अवधि के लोन पर घटाई ब्याज दर, सस्ता हुआ बैंक का होम लोन, कार लोन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसद की कटौती की है। यह कटौती 12 नवंबर से प्रभावी होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है, ‘बैंक ने MCLR में संशोधन किया है, जो 12 नवंबर से प्रभावी होगा।’ बैंक ने बताया है कि एक साल की अवधि के लिए MCLR 7.5 फीसद से घटकर 7.45 फीसद पर आ गई है। एक साल की अवधि का लोन ऑटो, रिटेल और हाउसिंग जैसे सभी कंज्यूमर लोन के लिए बेंचमार्क होता है।

बैंक ने कहा है कि एक दिन से लेकर छह माह तक की अवधि के लोन के लिए MCLR 6.60-7.30 फीसद के बीच रह गई है।

BSE पर दोपहर 2:13 बजे  Bank of Baroda के शेयर की कीमत 0.70 रुपये यानी 1.45 फीसद की गिरावट के साथ 47.50 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com