सलमान खान का ऐसा वीडियो, आपने आज तक नहीं देखा होगा

सलमान खान ने हाल ही में अपना 51वां बर्थडे सेलीब्रेट किया था। इस दौरान उन्होंने एक ऐप लॉन्च किया था जिसका नाम था ‘Being IN Touch’। अब इस ऐप के जरिए सलमान खान ने अपने फैंस को एक बेहद दुर्लभ गिफ्ट दिया है। 
सलमान खान का ऐसा वीडियो, आपने आज तक नहीं देखा होगा
 

उन्होंने अपने इस ऐप से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। इस वीडियो में बॉलीवुड के गुजरे जमाने के कई दिग्गज सितारे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।

Yesteryear Cricket stars . http://www.beingintouch.co/admin/sharepost?reference_token=MzY= 

वीडियो में दिलीप कुमार बल्ले के साथ दिख रहे हैं। वहीं आई एस जौहर, शशि कपूर, शोभा खोटे, जॉनी वाकर, जीवन और शो मैन राजकपूर भी दिख रहे हैं। साथ ही कई हीरोइनें फील्डिंग करती दिखाई दे रही हैं।
 
70 के दशक के कई सितारे ऑडियन्स में बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। सलमान खान का यह सरप्राइज वीडियो देखकर फैंस बेहद खुश हैं। ऐसा दुर्लभ वीडियो शायद ही आप कभी देख पाते।
 
बता दें कि सलमान फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ चायनीज एक्ट्रेस झुझु नजर आएंगी। कबीर खान ट्यूबलाईट को निर्देशित कर रहे हैं। 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com