CM योगी की तीसरी कैबिनेट बैठक में पास हो सकता है गोरखपुर मेट्रो का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज तीसरी बैठक लोकभवन में होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कुछ खास बातों का फैसला लिया जा सकता है।

मोदी के ‘हनुमान’ बने मुलायम, कहा नहीं रुकने दूंगा ‘विजयरथ’ पार्टी में मचा हडकंप

 बता दें कि आज योगी सरकार की तीसरी बैठक में लोक कल्याण संकल्प-पत्र से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जिसके अंतर्गत कुछ नए शहरों में मेट्रो पर फैसला हो सकता है। यानी कुछ नए शहरों में मेट्रो लाने की योजना हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि सरकार नई स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे सकती है।

वर्तमान में पिछली सरकार की नीति ही लागू है। नई नीति में जिले व मंडलों में अफसरों की तैनाती अवधि घटाई जा सकती है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी के अध्ययन के लिए संस्था नामित करने से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।

राइट्स संस्था को यह काम दिए जाने की संभावना है। सरकारी विभागों में खरीद व ठेके-पट्टे में ई-टेंडरिंग को अनिवार्य किए जाने का फैसला भी हो सकता है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com