क्रिकेट और क्रिकेटर्स अकसर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई बार अपने पार्टनर को लेकर तो कई बार अपने बच्चों को लेकर क्रिकेटर्स चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी अपनी सुंदरता को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
हालांकि इस बार उनकी जगह अन्य क्रिकेटर्स की बेटियां अपनी मासूमियत और खूबसूरती के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। आज हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स की बेटियों के बारे में बात करेंगे।
जीवा
बता दें कि सारा के अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी की बेटी जीवा अकसर अपनी क्यूटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जीवा का जन्म 2015 में हुआ था। जीवा अपने पिता को खेलते हुए अकसर ही चियर करती हैं। वो अपने पिता की क्यूटेस्ट चियर लीडर हैं।
समायरा
वहीं रोहित शर्मा की बेटी समायरा भी काफी क्यूट हैं। समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था। इनका जन्मदिन इसी महीने है और जल्द ही आने वाला है। समायरा का एक क्यूट वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वे जसप्रीत बुमराह की एक्टिंग करती दिखी थीं। एक वीडियो में तो वे अपने पिता रोहित की सोशल मीडिया मैनेजर बने भी नजर आई थीं।
वामिका
इस लिस्ट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हाल ही में जन्मी बेटी भी शामिल है। बता दें कि कपल इसी साल 11जनवरी 2021 को माता–पिता बना है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका रखा गया है। अब तक कपल ने वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया है पर उसकी बैक साइड से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर अपलोड की हैं।
ये भी पढ़ें- 21 साल की लड़की संग रेप में फंसा था ये अफ्रीकी क्रिकेटर, जानें मामला
ये भी पढ़ें- ये क्रिकेटर्स हैं अपनी पत्नियों की सेकंड च्वाॅइस, जानें कौन-कौन है लिस्ट में
सना गांगुली
इस लिस्ट में पूर्व कप्तान और क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली भी हैं। वे सोशल मीडिया पर कई बार अपनी हरकतों की वजह से छा जाती हैं। पिंक बाॅल टेस्ट मैच के दौरान ये सुर्खियों में आई थीं। गांगुली ने मैच के बाद की एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी। इस तस्वीर पर सना ने मजाकिया कमेंट किया था और तबसे वे चर्चा में आ गईं।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features