इन दिनों देश भर में सब तरफ आईपीएल की धूम मची पड़ी है। फैंस आईपीएल के फाइनल मैच के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बीती रात राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच घमासान हुआ था। इस मैच में गुजरात ने बैंगलोर को आठ विकेट से मात दे दी है। इसी के साथ गुजरात प्लेआफ में पहुंच चुकी है। वहीं आरसीबी अब अलेआफ में पहुंचेगी या नहीं इस बात का फैसला मुंबई और दिल्ली का मैच करेगा। ये मुकाबला शनिवार को होगा। तो चलिए जानते हैं कि आरसीबी का फ्यूचर दिल्ली के हाथों में कैसे है।
आरसीबी की डोर दिल्ली के हाथों में
दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले शनिवार के मैच में आरसीबी के प्लेआफ में पहुंचने का फैसला होने वाला है। अगर दिल्ली इस मैच में हार गई तो आरसीबी प्लेआफ में पहुंच जाएगी। दिल्ली के मुकाबला हारने से 14 मैचों में 14 अंक ही रहेंगे। वहीं आरसीबी के पास 16 अंक होने के साथ आरसीबी प्लेआफ में पहुंच जाएगी। इस तरह मैच जीतने के बावजूद भी आरसीबी की डोर अब दिल्ली के हाथों में है। आरसीबी ने अब तक 14 मैच खेले हैं और इसमें टीम ने 16 अंक इकट्ठा किए हैं। हालांकि दिल्ली का नेट रनरेट बैंगलोर से अच्छा रहा तो दिल्ली की टीम बाजी मार ले जाएगी।
ये भी पढ़ें-लखनऊ-कोलकाता के मैच में फेमस हुईं ये मिस्ट्री गर्ल, जानें कौन हैं
ये भी पढ़ें-दो सालों के इंतजार के बाद मौके की तलाश में अर्जुन, अब उड़ रहा मजाक
पंजाब और हैदराबाद प्लेआफ से बाहर
अगले मैच में आपीएल का असली मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच होना है। इसका नतीजा ये निकलेगा कि प्लेआफ में दिल्ली पहुंचेगी या फिर आरसीबी। बता दें कि पायदान पर आरसीबी की टीम चौथे और दिल्ली पांचवे स्थान पर है। वहीं आरसीबी की हालिया जीत ने पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के टाॅप फाइव में पहुंचने के आसार खत्म कर दिए हैं। आरसीबी की निश्चित जीत के साथ पंजाब व हैदराबाद प्लेआफ से बाहर हो चुकी हैं। पंजाब ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। इनमें से 6 में टीम ने जीत दर्ज कराई है तो वहीं सात में हार का सामना भी किया है। टीम के पास इस वक्त 12 अंक हैं। वहीं हैदराबाद ने भी 13 में से 6 मैच जीते और 12 अंक हासिल किए हैं।
ऋषभ वर्मा