पहले भी एक दिन में दो अलग भारतीय क्रिकेट टीमों ने खेले हैं मैच, जानें कब

पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त इंडियन क्रिकेट टीम के बेंच स्ट्रेंथ की हर जगह तारीफ हो रही है। कई क्रिकेट पंडित भारत के बेंच स्ट्रेंथ को देख कर हैरान भी हैं। इन्हीं वजहों से कोरोना काल में दो भारतीय टीम विदेशी दौरों पर भेजी गई हैं। कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ भारत की जूनियर टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची हुई है। बता दें कि कप्तान शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वन डे सीरीज पर अपना कब्जा भी कर लिया है लेकिन कुछ ही लोग जानते होंगे की ये पहला मौका नहीं है जब एक साथ टीम इंडिया की दो टीमें अलग-अलग खेल रही हों। इससे पहले भी टीम इंडिया ऐसा कारनामा कर चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि ये कब और कहां हुआ था और उस वक्त उन दोनों इंडियन टीमों के कप्तान कौन थे।

इस साल दो भारतीय टीमें खेली थी दो अलग-अलग टूर्नामेंट

बता दें कि साल 1998 में ऐसा पहला मौका आया था जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दो भारतीय टीमें बनाने की जरूरत पड़ गई थी। मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के कनाडा के दौरे पर होने की वजह से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए एक दूसरी टीम सेलेक्ट करके गेम्स के लिए भेजना पड़ गया था। हालांकि दोनों ही भारतीय टीमों ने बेहद शर्मनाक खेल का प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा के पिता थे बस कंडक्टर, जानें कैसे बने आईपीएल टीम के मालिक

ये भी पढ़ें- दीपक चाहर की बहन बोलीं ‘तुम स्टार हो भाई’, जानें क्यों निकाले गए थे टीम से

दोनों टीमों की कप्तानी संभाली थी इन भारतीय खिलाड़ियों ने

बता दें कि रेगुलर टीम इंडिया की कप्तानी उस वक्त के मुख्य कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने संभाली थी। उनकी इस टीम का मुकाबला कनाडा में पाकिस्तान से हुआ था। इस दौरे पर भारतीय टीम ने 5 एकदिवसीय मुकाबले खेले थे। टीम इंडिया ने ये सीरीज 4-1 से गंवा दी थी। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भेजी गई टीम का नेतृत्व अजय जडेजा ने किया था। इस टीम का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

ऋषभ वर्मा
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com