चोरी से बचाए ये मोबाइल ऐप, जानिए कैसे करें घर में उपयोग

     घरों की सुरक्षा को लेकर अमूमन सभी चिंतित रहते हैं। कहीं बाहर जाना हो तो घर को अकेला छोड़ना मुश्किल होता है। इसके लिए तमाम सुरक्षा के उपाय किए जाते हैं, लेकिन फिर भी थोड़ी सी चूक बड़ा नुकसान करा देती है। इसी को देखते हुए घर की सुरक्षा अब मोबाइल ऐप के हाथों में दिया जा रहा है। यह कुछ ऐसे सिक्योरिटी ऐप हैं जो घर की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाते हैं। इन्हें डाउनलोड करके आप घर पर नजर रख सकते हंै। क्या है यह तकनीक, आइए जानते हैं।

क्या है यह मोबाइल ऐप
पहले कहा जाता था कि शहरों से थोड़ा दूर घर लेना मतलब चोरियों को दावत देना है। लेकिन अब तो शहर के बीच में ही काफी चोरियां हो रही हैं। लोगों का कहीं भी बाहर जाना मुश्किल है। ऐसे में यह मोबाइल ऐप आपकी मदद कर सकता है। यह एक ऐसा ऐप है जो आपको आपके घर की हर खबर देगा। फिर चाहे आप जहां हो। यह स्मार्टफोन सीसीटीवी ऐप है। इसे अब तक का सबसे अच्छा ऐप माना जा रहा है।

कैसे करें उपयोग
यह मोबाइल ऐप वैसे तो रिमोट से चलने वाला है। इसमेमं आप लाइव वीडियो और जूम का भी उपयोग कर सकते हैं। यह ऐप स्टोरेज के मामले में भी ठीक है जिसके माध्यम से आप काफी रिकार्डिंग को सुरक्षित रख सकेंगे। यह मोशन डिटेक्श्न और सेरेन के फीचर के साथ आएगा। इसमें आपको एक मुफ्त और एक भुगतान के साथ वर्जन मिलेगा। यह बिना इंटरनेट के भी चलता है। इसका इंटरफेस काफी अच्छा है। आप चाहें तो वेब ब्राउजर या फिर वीएलसी ऐप भी देख सकेंगे। यह हर तरह के नेटवर्क पर काम करेगा और इसमें गूगल ड्राइव व ड्राप बाक्स की भी सुविधा है। यह यूजर इंटरफेस का उपयोग करने के लिए भी बेहतर है। ऐसे ऐप को आप घर से जोड़कर हमेशा यहां की गतिविधि से होशियार रह सकते हैं। आप पुराने मोबाइल फोन और इस ऐप के माध्यम से खबर रख सकते हैं।

GB Singh
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com