रेलवे ने गाड़ियां सामान्य करने के बाद यह सेवा भी शुरू की, जानें

रेल यात्रियों के लिए यह किसी खुशी की खबर से कम नहीं है। कोरोना के बाद जिन सुविधाओं को रेलवे की ओर से बंद किया गया था उन्हें अब धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है। रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि वह जल्द ही कुछ खास तरह के सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे जो कोरोना के दौरान बंद कर दी गई थी। अभी कुछ दिन पहले ही रेलवे की ओर से सभी विशेष रेलों को फिर से सामान्य करने की बात कही थी। इससे यात्रियों को काफी हद तक आराम मिला।

रेलगाड़ी में मिल सकेगा खाना
कोरोना आने के बाद रेलवे की कई सेवाओं को एकदम से बंद कर दिया गया। इसमें जहां रेल में मिलने वाले कंबल और पर्दे तो हटे ही साथ ही खाने की सुविधा भी खत्म कर दी गई थी। लेकिन अब रेलवे की ओर से एक आदेश जारी कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही रेलवे की ओर से फिर से पका खाना लोगों को गाड़ी में मिल सकेगा। इसके लिए काम शुरू हो गया है। हालांकि इसके साथ ही तुरंत तैयार कर खा सकने वाला खाना भी खा सकेंगे। आईआरसीटीसी की ओर से इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। यह चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। आदेश में कहा गया है कि सामान्य रेलगाड़ी का बहाली के बाद यात्रा करने वालों को देखते हुए और इसके अलावा तमाम रेस्टोरेंट और होटल खुलने के बाद मंत्रालय पका खाना भी परोसने को तैयार है।

ठंड में हो रही मुश्किल
हालांकि अभी रेलवे की ओर से कुछ सेवाओं को बंद ही रखा गया है। जैसे अभी रात के सफर में न तो कंबल दिए जा रहे हैं और न ही चादरें। इसके अलावा सेकेंड एसी से पर्दे भी हटा दिए गए हैं। ऐसे में यात्रा करने वालों को अपना ये सामान भी अलग से ले जाना पड़ रहा है जिससे रेलवे में सामान ढोने वाले यात्री ज्यादा दिख रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि पहले रेलवे की ओर से कंबल मिलने पर अपना यह सामान तो कम से कम नहीं लाना पड़ता था, लेकिन अब यात्रा के लिए एक कंबल लेकर चलना जरूरी हो गया है। इसके अलावा अभी प्लेटफार्म टिकट और अरक्षण टिकट के अलावा कई श्रेणियों में छूट की सेवाएं भी बहाल नहीं की गई है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com