#बड़ी खबर: रविवार को होगा कैबिनेट विस्तार, अमित शाह के मंथन का दौर जारी, सभी मंत्रियों से…
गौरतलब है कि 24 अगस्त को फोन की प्री-बुकिंग शुरू हुई थी जिसके बाद वेबसाइट क्रैश हो गई, हालांकि थोड़ी देर बाद बुकिंग शुरू हो गई थी। करीब 24 घंटे की बुकिंग के बाद प्री-बुकिंग बंद कर दी गई और अगली बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। अभी-अभी: भगवाधारी गुंडों ने कट्टे की नोंक पर BHU छात्र को नंगाकर लात घूसों से की पीटाई
रिपोर्ट के मुताबिक का टारगेट इस साल 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फोन बेचने की है। वहीं अगले साल भी कंपनी का लक्ष्य 10 करोड़ मोबाइल मार्केट में उतारने की है। 21 जुलाई को वार्षिक मीटिंग में मुकेश ने बताया था कि जियो के पास 12.5 करोड़ यूजर्स हैं।