पार्लर में जा कर बालो को हाइलाइटेड कराया जाता है मगर इसके बाद इसकी केयर न की जाए तो हाइलाइट किया हुआ कलर उड़ जाता है. हाइलाइटेड बालो पर कोई भी शैंपू नहीं लगाना चाहिए. यदि हाइलाइटेड बालो के साथ आप स्वीमिंग पुल जा रहे है तो अपने बालो में कंडीशनर या जोजोबा आयल लगाए. इससे स्वीमिंग पुल के पानी में मौजूद क्लोरीन से आपके बालो को कोई नुकसान नहीं होगा.
अभी-अभी: भगवाधारी गुंडों ने कट्टे की नोंक पर BHU छात्र को नंगाकर लात घूसों से की पीटाई
बालो को कलर करवाने के बाद इसे गर्म पानी से न धोए. गर्म पानी से बालो में लगा रंग जल्दी निकल जाता है. ठंडे या फिर गुनगुने पानी का इस्तेमाल बाल धोने के लिए करे. बालो में कंडीशनर करना जरूरी होता है, मगर हाइलाइटेड बालो में यह और भी ज्यादा जरूरी होता है. डेली शैंपू करने से बचे, नेचुरल शैंपू से बाल धोए, इससे हाइलाइट को नुकसान नहीं होता है.
#बड़ी खबर: रविवार को होगा कैबिनेट विस्तार, अमित शाह के मंथन का दौर जारी, सभी मंत्रियों से…
बालो में ऑइलिंग करना जरूरी है, किन्तु कई महिलाएं हाइलाइट को नुकसान न पहुंचे, इसलिए बालो में ऑइल नहीं लगाती है. हाइलाइट बालो में शैंपू करने से पहले ऑइल से मसाज न करे. इससे बालो का रंग फीका हो जाता है.