भारतीय टीम के क्रिकेटर अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर अकसर चर्चा में बने रहते हैं। यही वजह है कि वे कैसी लाइफ जी रहे हैं और कहां वैकेशन मना रहे हैं, फैंस को हर बात जानने से फर्क पड़ता है। वहीं हाल ही में मोहम्मद शमी काफी चर्चा में आ रहे हैं। दरअसल खिलाड़ी ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है जो इन दिनों काफी चर्चा में है।
बता दें कि खिलाड़ी ने लग्जरी कार खरीदने के बाद एक लग्जरी बाइक भी खरीदी है। तो चलिए जानते हैं उनकी लग्जरी कार और बाइक की खूबियां व दाम।
शमी ने ली ये नई कार
मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी लग्जरी कार व बाइक को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि भले ही मोहम्मद शमी खेल के मैदान से दूर हैं पर चर्चा का विषय फिर भी बने ही हुए हैं। मालूम हो कि उनके एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली है। इन्हें एमएस धोनी की तरह कारों का शौक है। उन्होंने कुछ समय पहले ही जगुआर कार खरीदी है। अपनी न्यू कार की सवारी करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है। उनकी नई जगुआर लाल रंग की है। बता दें कि इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये है। इसके बाद खिलाड़ी ने एक लग्जरी बाइक भी ली है।
ये भी पढ़ें– इंडिया को दो वर्ल्डकप जिताने वाला फिर खेलेगा मैदान पर, जानें कौन
ये भी पढ़ें– क्या चहल और धनश्री के रिश्ते में आ चुकी है दरार, जानें मामला
शमी की नई कार की खासीयतें
अपने हवा से बातें करती हुई तेज गेंदबाजी के लिए नाम कमाने वाले खिलाड़ी शमी अपनी न्यू कार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इन्होंने रेड कलर की जगुआर एफ–टाइफ कार खरीदी है। ये कार भी उनकी गेंदबाजी की तरह ही तेज रफ्तार है। इसी खासीयत के लिए ये कार जानी भी जाती है। ये कुछ ही सेकंड में 100 कीमी की रफ्तार झट से पकड़ लेती है। शमी के इंदौर दौरे के बाद ये कार खरीदी गई। शमी की ये कार टू सीटर है। इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 295 बीएचपी की ताकत पैदा करता है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features