टेक्नोलॉजी

Jio GigaFiber: रिलायंस JIO देगी बड़ी खुशखबरी, आधे दाम में मिलेगी ब्रॉडबैंड सेवा!

दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपनी नई ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber का ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम में किया था. 15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. खबर है कि जियो की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर दिवाली से पहले ही देश के मेट्रो शहरों के साथ-साथ 80 बड़े शहरों में शुरू हो सकती है. इसके लिए सबसे पहले उन शहरों को चुना जाएगा जहां से सेवा के लिए सबसे अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया होगा. आधे दाम पर मिलेगी ब्रॉडबैंड सेवा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान मात्र 500 रुपए से शुरू होगा, जो कि वर्तमान ऑपरेटर्स की तुलना में लगभग आधा है. अभी की बात करें तो होम ब्रॉडबैंड सेवाएं देने वाले ऑपरेटर्स 100 mbps की स्पीड से 100 जीबी डेटा देने के लिए 700 से 1,000 रुपए का शुल्क लेते हैं. टीवी सर्विस लेने के लिए 200-300 रुपए की अतिरिक्त चार्ज लेते हैं. मोबाइल डाटा से भी सस्ता जियो अपनी इस सेवा को इससे आधी कीमत में देने की तैयारी में है. ऐनालिस्ट्स का मानना है कि जियो फाइबर में ग्राहक को प्रतिजीबी डेटा 4जी मोबाइल डेटा से लगभग 25-30% सस्ता पड़ेगा. वर्तमान में मोबाइल डेटा की बात करें तो ग्राहक को एक जीबी 4जी डेटा की कीमत औसतन 2.7 से 5 रुपए तक लग रही है. जियो के आने के बाद जिस तरह से मोबाइल डाटा मार्केट बदला है, वैसा ही बदलाव ब्रॉडबैंड मार्केट में भी देखने को मिलेगा. ये भी पढ़ें: JioGigaFiber को टक्कर देने के लिए BSNL लाया नया प्लान, आप भी जानिए क्या है जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड JioGigaFiber फाइबर टु द होम (FTTH) पर आधारित है. FTTH की मदद से यूजर को इंटरनेट सर्विस चाहिए तो आपके घर तक एक केबल के माध्यम से दी जाएगी. अभी जिस केबल से यूजर को मिलता है वो इस स्पीड इंटरनेट देने लायक नहीं होती है. इस सर्विस के लिए इस्तेमाल की जाने वाली केबल दूसरों के मुकाबले फास्ट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करती है. यह मौजूदा केबल के मुकाबले बेहतर होगी. TV से कर सकेंगे HD वीडियो कॉल रिलायंस जियो GigaFiber की खास बात यह है कि इसे लेने वाले यूजर्स को राउटर के साथ सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा. इस सेट-टॉप बॉक्स से यूजर्स जियो GigaTV का भी लाभ ले सकेंगे. GigaFiber सेट-टॉप बॉक्स के जरिए स्मार्ट टीवी से देशभर में HD वीडियो कॉल्स भी की जा सकेंगी. इस सेवा की शुरुआत देश के 1100 शहरों में एक साथ होगी. रिलायंस जियो, Jio GigaFiber, Jio GigaTV, Reliance Jio, Jio offer, Jio users benefit कैसे मिलेगा GigaFiber राउटर माय जियो ऐप या फिर जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से जियो GigaFiber को बुक कर सकते हैं. 15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. सबसे ज्यादा जिस शहर से यूजर्स रजिस्टर्ड होंगे, वहीं से जियो GigaFiber की शुरुआत की जाएगी. सर्विस एक्टिवेट होने के बाद जियो सर्विस इंजीनियर घर आकर कनेक्शन को इंस्टॉल करेंगे. ये होंगे जियो GigaFiber के प्लान जियो GigaFiber के प्लान्स की बात करें तो इसमें शुरुआती प्लान 500 रुपए से लेकर अधिकतम 1500 रुपए का प्लान होगा. कीमत वैधता डाटा यूसेज स्पीड 500 30 दिन 300GB 50 Mbps 750 30 दिन 450GB 50 Mbps 999 30 दिन 600GB 100 Mbps 1299 30 दिन 750GB 100 Mbps 1500 30 दिन 900GB 150 Mbps हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस जियो Jio GigaTV में सेट-टॉप बॉक्स से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी. जियो GigaTV में कई फीचर्स को जोड़ा गया है. इसमें वॉयस कॉल से लेकर टीवी रिमोट के जरिए जियो ऐप का एक्सेस शामिल है. Jio GigaTV के जरिए आप किसी भी Jio GigaTV पर वीडियो कॉल कर सकेंगे. हाई क्वालिटी की वीडियो कॉल के लिए गीगा फाइबर के जरिए एमबीपीएस की जगह जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी. रिलायंस जियो, Jio GigaFiber, Jio GigaTV, Reliance Jio, Jio offer, Jio users benefit शुरू होगा प्राइस वॉर रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही डाटा और कॉल्स की दरों में अन्य कंपनियों के सामने चुनौती पेश की, ठीक उसी तरह से ब्रॉडबैंड सेवा में भी प्राइस वॉर शुरू होने वाला है. मुकेश अंबानी ने इसके लिए संकेत देते हुए कहा कि Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स से सस्ता होगा. जियो के ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने से सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल को उठाना पड़ सकता है. एयरटेल फिलहाल टेलिकॉम के अलावा, डीटीएच और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करती है. रिलायंस जियो ने भी अब इन क्षेत्रों में कदम रख दिया है, जिसका फायदा यूजर्स को होने की उम्मीद है.

दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपनी नई ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber का ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम में किया था. 15 अगस्त से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. खबर है कि जियो की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर दिवाली से पहले ही देश के मेट्रो शहरों के साथ-साथ 80 बड़े शहरों में शुरू हो सकती …

Read More »

जान लीजिए: फोन में लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करने के बाद भी गूगल को रहती है आपकी खबर

अगर आप यह समझते हैं कि एक बार अगर आपने अपने स्मार्टफोन में लोकेशन हिस्ट्री ऑफ कर दी और गूगल को आपके लोकेशन की कोई जानकारी नहीं मिलेगी तो आप भ्रम में हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करने के बाद भी गूगल आपकी गतिविधि की खबर रखता है. फोन यूजर अक्सर अपनी प्राइवेसी का खयाल करने के लिए और इतनी बड़ी टेक कंपनी को डाटा शेयर न करने के उद्देश्य से लोकेशन हिस्ट्री ऑफ कर देते हैं. सोमवार को छपी एपी इन्वेस्टीगेशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल की कई ऐसी अलग-अलग सेवाएं हैं जिससे गूगल, आईफोन या एंड्रॉयड फोन की गतिविधियों पर लोकेशन हिस्ट्री सेटिंग ऑफ करने के बाद भी यूजर का पता लगा लेता है. इसे भी पढ़ें: Google ने लॉन्च किया AI और बेहतर निजता फीचर से लैस Android Pie, जानें इसकी खूबियां जब आप गूगल मैप की सेवा लेते हैं तो गूगल आपसे आपके आईफोन या एंड्रॉयड फोन के लोकेशन डाटा की अनुमति मांगता है. जब आप इसकी सहमति देते हैं तो वह आपके सही लोकेशन हिस्ट्री को रिकॉर्ड कर लेता है. यह लोकेशन हिस्ट्री टाइमलाइन के रूप में रिकॉर्ड होता चला जाता है, जिससे आप यह देख पाते हैं कि हर दिन आप कहां-कहां गए. गूगल सपोर्ट पेज पर लोकेशन के प्रबंधन के लिए गूगल आपको कभी भी लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ या ऑन करने की अनुमति देता है. अधिकांश यूजर यह समझते हैं कि लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करने पर अगर आप कहीं जाते हैं तो आगे वो स्थान टाइमलाइन में रिकॉर्ड नहीं होते हैं, लेकिन एपी इन्वेस्टीगेशन कहता है कि दरअसल इसमें सच्चाई नहीं है. एपी ने ऐसे में किया रिसर्च एपी ने यह रिसर्च तब शुरू की, जब यूसी बार्कले में एक ग्रेजुएट शोधकर्ता को उनके एंड्रॉयड फोन पर हाल की यात्रा को लेकर रेंटिंग देने संबंधी नोटिफिकेशन आया, वह भी तब, जब उन्होंने लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ कर रखा था. इसका मतलब यह हुआ कि चाहे आप लोकेशन हिस्ट्री ऑफ क्यों न कर दें, तब भी गूगल आपकी अनुमति के बिना आपकी लोकेशन डाटा को स्टोर करता है. गूगल ने दी सफाई एपी को दी अपनी सफाई में गूगल ने कहा, कंपनी के पास कई तरीके हैं जिससे वह लोगों के अनुभव को और बेहतर करने के लिए लोकेशन का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें लोकेशन हिस्ट्री, वेब और एप की गतिविधियां और डिवाइस के स्तर से लोकेशन सर्विस भी शामिल हैं. हम यूजर को इन टूल्स के बारे में स्पष्ट जानकारी देते हैं और मजबूत कंट्रोल प्रदान करते हैं ताकि वो किसी भी समय अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर सकें. गूगल ने एपी को बताया कि यूजर वेब और एप एक्टीविटी सेटिंग से एक साथ आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर लोकेशन सर्विस को रोक सकते हैं. यह सेटिंग अपने आप ऑन हो जाते हैं और आपके गूगल अकाउंट से जुड़े एप और सर्विसेस का नियंत्रण करते हैं. गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी रूप से गूगल अपनी सेटिंग को लेकर दी जा रही सफाई में बिल्कुल सही है. लोकेशन हिस्ट्री सेटिंग सिर्फ वास्तविक लॉगिंग से संबंधित होता है. इसके ऑफ कर देने से गूगल की क्षमता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि आप कब कहां थे. बल्कि कंपनी को इसकी खबर होती है और आपको बिल्कुल सही लोकेशन की जानकारी देती है. इसे भी पढ़ें: ...तो यहां से आया आपके एंड्रायड स्‍मार्टफोन में UIDAI नंबर, जानें क्‍या है इसका गूगल कनेक्‍शन पहले भी इसलिए चर्चा में थी कंपनी इससे पहले गूगल पिछले साल लोकेशन ट्रैकिंग की छानबीन के मामले में चर्चा में रही थी. पाया गया था कि जीपीएस लोकेशन टैकिंग ऑफ होने के बावजूद कंपनी सेल आईडी कोड के माध्यम से यूजर तक अपनी पहुंच बनाए रख सकती थी. यह सेल आईडी कोड सेलुलर टावर से प्राप्त होता था. हालांकि एपी की रिसर्च में यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सेटिंग ऑप्शन और लैंगुएज को समझना किसी भी आईफोन या एंड्रॉयड फोन यूजर के लिए पेचीदा है

अगर आप यह समझते हैं कि एक बार अगर आपने अपने स्मार्टफोन में लोकेशन हिस्ट्री ऑफ कर दी और गूगल को आपके लोकेशन की कोई जानकारी नहीं मिलेगी तो आप भ्रम में हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करने के बाद भी गूगल …

Read More »

Vivo ने लॉन्च किया एक और धांसू फोन, कम दाम में जबरदस्त खूबियां

Vivo ने लॉन्च किया एक और धांसू फोन, कम दाम में जबरदस्त खूबियां

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने एक और नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए फोन को कंपनी जून में वियतनाम में पेश कर चुकी है. नया स्मार्टफोन वीवो Y81 (Vivo Y81) को आप वीवो ऑनलाइन स्टोर के साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद …

Read More »

फीचर फोन की दुनिया में सबसे आगे निकला रिलायंस जियो 4G फीचर फोन

फीचर फोन की दुनिया में सबसे आगे निकला रिलायंस जियो 4G फीचर फोन

टेलीकॉम सर्विस और जियो फोन के साथ 4G फीचर फोन सेगमेंट की कंपनी रिलायंस जियो देश के फीचर फोन बाजार की लगातार टॉप कंपनी बनी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की ‘क्वाटरली मोबाइल फोन ट्रैकर’ रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि फीचर फोन बाजार में साल 2018 …

Read More »

Samsung Galaxy Note 9 को 7,900 रुपये में खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स और फीचर्स

Samsung Galaxy Note 9 को पिछले सप्ताह भारत समेत दुनिया भर में लॉन्च किया गया। इस फोन की बिक्री एयरटेल स्टोर पर 22 अगस्त से शुरू होगी। इस प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए भारती एयरटेल ने अपने ऑनलाइन स्टोर से खरीदने पर ऑफर पेश किया है। अगर, आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन …

Read More »

Huawei Mate 20 Lite की कीमत से लेकर फीचर्स हुए लीक, अगस्त के अंत में होगा उपलब्ध

हुवावे मेट 20 को लेकर कई डिटेल्स इस महीने की शुरुआत में ही लीक हो चुकी हैं। अब समय है की हुवावे मेट 20 लाइट के बारे में भी थोड़ा जान लिया जाए। हुवावे मेट 20 लाइट की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन आ चुकी हैं। माना जा रहा है की यह नया …

Read More »

Xiaomi Pocophone F1 इन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, देखें अनबॉक्सिंग वीडियो

 शाओमी के सब ब्रांड Poco अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। इस बारे में कंपनी ने 9 अगस्त को जानकारी दी। इस स्मार्टफोन को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। धीरे-धीरे इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि …

Read More »

Oppo R17 अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ हुआ पेश, 18 अगस्त को होगी फ्लैश सेल

ओप्पो R17 नई टेक्नोलॉजीज के साथ आने वाला कंपनी का दूसरा बड़ा फोन है। इससे पहले कंपनी ओप्पो Find X लेकर आई थी। ओप्पो अपने स्मार्टफोन्स में फ्यूचर टेक्नोलॉजीज लेकर आ रही है। इसी क्रम में ओप्पो R17 कंपनी की वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ दिखा है। वेबसाइट पर आई …

Read More »

New Bike: इंडियन मोटरसाइकिल ने पेश की भारत में 38 लाख की बाइक, जानिए फीचर्स!

मुम्बई: इंडियन मोटरसाइकिल ने भाारत में चीफटेन रेंज में अपनी नई और टॉप ऑफ द रेंज बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस नई Chieftain Elite  बाइक की एक्स शोरूम कीमत 38 लाख रुपये है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले इस नई चीफटेन एलीट बाइक में कई अपडेट किए गए हैं। इनमें …

Read More »

JioPhone 2 की कीमत से लेकर बुकिंग तक की सारी जानकारी सिर्फ 2 मिनट में

JioPhone 2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू हो रही है। यह जियफोन का अपग्रेड वर्जन है। यहां जानना जरूरी है कि जियोफोन के 2.5 करोड़ यूनिट्स अब तक बिक चुके हैं। हम आपको JioPhone 2 से जुड़ी हर बड़ी-छोटी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। कीमत और रिफंड JioPhone 2 को आप 15 अगस्त से 2,999 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे। फोन का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जियो का कनेक्शन लेना होगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी साफ नहीं किया गया है कि क्या फोन की राशि तीन साल बाद यूजर्स को वापस की जाएगी या नहीं। इस तरह करें JioPhone 2 को ऑन लाइन बुक STEP 1: 15 अगस्त को आपको रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। STEP 2: JioPhone 2 की बुकिंग जैसे ही शुरू होगी, आपको Get Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Jio Phone 2 सेल 15 अगस्त से शुरू, इस तरह खरीदें MyJio App और Jio.com से यह भी पढ़ें STEP 3: क्लिक करने के बाद आपको अपनी जानकारी जैसे कॉन्टैक्ट नंबर, जहां डिलीवर करना है वहां का पता भरना होगा। STEP 4: अपनी जानकारी को भरने के बाद आपको 2,999 रुपये का भुगतान करना होगा। फोन का भुगतान आर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके अलावा आप नेट बैंकिग के जरिए भी फोन की बुकिंग कर सकते हैं। Jio यूजर्स इस तरह पा सकते हैं किसी भी प्रमोशनल कॉल या मैसेज से छुटकारा यह भी पढ़ें इसके बाद आपका JioPhone 2 दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा। JioPhone 2- फीचर्स जियोफोन कब होगा डिलीवर, इस तरह देखें अपनी बुकिंग का स्टेटस यह भी पढ़ें JioPhone 2 एक 4G फोन है जिसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन QWERTY कीपैड के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए पैनिक बटन दिया गया है। इमरजेंसी के दौरान इस बटन को दबाये रखने पर फोन से उन जगहों पर मैसेज चला जाता है, जहां से आपको मदद मिल सकती है। फोन में 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। वहीं, इसके फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। JioPhone 2 में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 14 घंटे की टॉक टाइम देता है। फोन में आपको Wi-Fi 802.11 b/g/n, NFC, VoLTE स्पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है।

JioPhone 2 की बिक्री 15 अगस्त से शुरू हो रही है। यह जियफोन का अपग्रेड वर्जन है। यहां जानना जरूरी है कि जियोफोन के 2.5 करोड़ यूनिट्स अब तक बिक चुके हैं। हम आपको JioPhone 2 से जुड़ी हर बड़ी-छोटी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। कीमत और …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com