NSE घोटाला: CBI ने पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम को चेन्नई से किया अरेस्ट

एनएसई घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. एनएसई के पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम को केन्द्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार की देर रात चेन्नई से गिरफ्तार किया है. उनसे सीबीआई पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी. सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर कौन है वह रहस्यमई बाबा, जिसके इशारे पर यह गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी चित्रा राम कृष्णी की भी मुश्किलें बढ़ गई है.

आनंद सुब्रमण्यम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णा के सलाहकार भी थे. इससे पहले, इनकम टैक्स विभाग की तरफ से पहले ही मामले में कार्यवाही शुरू की जा चुकी है. इनकम टैक्स विभाग ने चित्रा रामकृष्णा और आनंद सुब्रमण्यम और उनकी पत्नी के मुंबई और चेन्नई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com