जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकत की गई है। जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग से लगने वाली नियंत्रण रेखा के इलाकों नौशेरा, कलसियां और भवानी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की है। हालांकि अब तक इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अभी-अभी: सपा के दिग्गज नेता की गाड़ी से मिले 30 लाख के पुराने नोट, क्या यही है सपा की ईमानदारी?
एलओसी के इलाकों में हुई इस गोलाबारी के बाद भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से 120 एमएम के मोर्टार और छोटे हथियारों से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।
अमरनाथ हमला: मास्टर माइंड अबु इस्माइल के देखे जाने के बाद श्रीनगर में की गई छापेमारी
एलओसी पर गोलाबारी के कारण तनाव के बीच कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा नौशेरा में एलओसी के पास के रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी की गई थी जिसके कारण सैकड़ों बच्चों को स्कूलों में ही कई घंटों तक कैद रहना पड़ा था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features