टी20 मैचों के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। साथ ही वे काफी परेशानी में भी हैं। बीते दिनों उन्हें लेकर एक और नई खबर सामने आई थी। खबर ये थी कि बीसीसीआई कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटाने की तैयारी कर रहा था। अब सोर्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोहली को कप्तानी से हटाने की तैयारी पिछले चार महीनों से चल रही थी। इसको लेकर एक बड़ी वजह सामने आई है, तो चलिए इस बारे में जानते हैं।
4 महीने से कोहली को थी हटाने की तैयारी
भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों काफी उठा–पटक मची हुई है। दरअसल बीसीसीआई काफी लंबे समय से विराट कोहली को टीम की कप्तानी से हटाने की कोशिश करना चाह रही थी। कोहली ने भी सेलेक्टर्स पर एक बार आरोप लगाए थे कि मैं वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था पर बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने मुझे पद से हटा दिया। क्रिकट्रैकर नाम की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के दिमाग में कोहली को हटाने की बात पहले से चल रही थी।
वर्कलोड के चलते छोड़ी थी कप्तानी
हालांकि टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला खुद विराट कोहली का ही था। वर्कलोड के चलते उन्होंने अपनी कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि बीसीसीआई ने विराट के इस फैसले के साथ एक बड़ा फैसला लिया। बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था। विराट कोहली ने इसके बाद एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी। काॅन्फ्रेंस में कोहली ने बताया कि वो वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते थे पर बीसीसीआई ने मुझे कप्तानी से हटा दिया।
ये भी पढ़ें- भारत के क्रिकेट इतिहास का बड़ा दिन आज, जानें क्या हुआ था इस दिन
ये भी पढ़ें- अपनी ही पत्नी का सेक्स टेप लीक किया था इस क्रिकेटर ने, जानें मामला
बीसीसीआई ने दिया था पुनर्विचार का मौका
वहीं विराट की कप्तानी छोड़ने को लेकर बीसीसीआई और गांगुली ने अलग ही तर्क दिया। सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने व्यक्तिगत तौर पर विराट कोहली को कप्तानी से हटने का निर्णय वापस लेने का फैसला ले लिया। हालांकि कोहली ने इस बात पर अलग ही तर्क दिया है। कोहली ने कहा कि उन्हें किसी ने भी पुनर्विचार करने का समय नहीं दिया था। कोहली ने इस मामले पर कोहली ने पहली बार व्हाइट बाॅल क्रिकेट कैप्टेंसी से हटाए जाने के बाद बात की थी।
ऋषभ वर्मा