आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति राजपक्षे ने नए मंत्रिमंडल का किया गठन 

आर्थिक और राजनीतिक संकट के बाद श्रीलंका में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने नए मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है। राजपक्षे ने आज 17 मंत्रियों वाला एक नया मंत्रिमंडल नियुक्त किया है। सरकार के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज होगा। सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद ने एएनआई को बताया, “आज नए कैबिनेट की शपथ ली जानी है। वहीं राष्ट्रपति और पीएम (महिंदा राजपक्षे) अपने पद पर बने रहेंगे। कुछ नए और युवा चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है।

पूरे मंत्रिमंडल ने दे दिया था इस्तीफा

बता दें कि बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण पूरे श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने अप्रैल के पहले सप्ताह में इस्तीफा दे दिया। दूसरी ओर श्रीलंका में एक विपक्षी दल ने अनुभवहीन मंत्रियों के साथ एक नया मंत्रिमंडल नियुक्त करने के राष्ट्रपति के निर्णय का विरोध किया है। श्रीलंका की संसद 19 अप्रैल को नए कैबिनेट मंत्रियों के साथ सत्र चलाने जा रही है, जबकि विपक्ष द्वारा बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के कारण दबाव बढ़ाने की संभावना है।

राष्ट्रपति कार्यालय पर प्रोजेक्टर से दिखाया ‘गो गोटा गो’ का नारा

श्रीलंका में एक ओर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है। लोग सरकार के खिलाफ अब सड़कों पर उतर आए हैं और राष्टपति को इस्तीफा देने को कह रहे हैं। इस बीच आज प्रदर्शनकारियों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। लोगों ने राष्ट्रपति कार्यालय की मुख्य दीवार पर प्रोजेक्टर से ‘गो गोटा गो’ का नारा दिखाया।

विदेशी मुद्रा की कमी से गहराया है संकट

बता दें कि श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे खाद्य और ईंधन आयात करने की उसकी क्षमता प्रभावित हुई है। आवश्यक वस्तुओं की कमी से दाम सातवें आसमान पर हैं और श्रीलंका को मित्र देशों से सहायता लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आर्थिक स्थिति ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांगों को भी तेज कर दिया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com