शान की सवारी बुलेट का दिखेगा एक और अंदाज, जानिए

रॉयल इनफील्ड को वैसे लोग बुलेट ही कहते हैं। यह भारतीय कंपनी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इसकी अभी तक की सभी मोटरसाइकिल काफी पसंद की गई है और लोगों में इसका क्रेज भी दिखता है। अब जानकारी मिल रही है कि रॉयल इनफील्ड की ओर से बाजार में एक बॉबर मोटरसाइकिल आने वाली है। इसका इंजन काफी अच्छा बताया जा रहा है। बॉबर का नाम शॉटगन होगा जो 650 सीसी की होगी। अभी कंपनी की ओर से इसकी 650 सुपर मीटिओर और 650 क्लासिक को लाने की तैयारी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त खूबियां
रॉयल इनफील्ड की ओर से बॉबर की शॉटगन 650 के बारे में लोगों को खबर हो गई है। यह डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ बाजार में आएगी। शॉटगन 650 के साथ ही कंपनी 650 सीसी की ही सुपर मीटिओर और क्लासिक 650 लेकर आएगी। बताया जा रहा है कि बॉबर मोटरसाइकिल की इस परिकल्पना को पहले ही दिखाया जा चुका है। इसको विदेश में परीक्षण करके देखा भी गया है। यह काफी दमदार इंजन के साथ आएंगे।

कीमत के मामले में थोड़ी ज्यादा
650 बॉबर मोटरसाइकिल की खूबियां इसकी टियरड्राप फ्यूल टैंक और गोल हेडलाइट के अलावा टेललाइट भी होगी। इसमें चौड़ें फेंडर्स हैं। यह काफी रेट्रो स्टाइल जैसी लग रही है जो कंपनी की सिग्नेचर डिजाइन जैसी है। सीट को दो हिस्सों में बांटा गया है। जहां तक कीमत की बात करें तो अभी बाजार में इसके तीन लाख रुपए तक आने की संभावना जताई जा रही है। यह इसी साल आ सकती है या फिर अगले साल भी लांच होने की संभावना है। अभी तक जो लोगों के रिव्यू मिल रहे हैं सिर्फ देखने के अनुसार वह उसे अब तक के बढ़िया पोर्टफोलियो में अच्छा बता रहे हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com