बीते दिन से क्रिकेटर शिखर धवन व उनकी पत्नी आयशा संग उनके तलाक के खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। धुआंधार बल्लेबाज शिखर धवन के जीवन में इस वक्त अफरा–तफरी मची हुई है। उनके शादीशुदा जीवन में भूचाल आ गया है। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन व उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। दोनों के बीच फेसबुक से जान–पहचान बढ़ी थी फिर प्यार हुआ और फिर शादी। अब हालात तलाक तक दस्तक दे चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
धवन व आयशा की नौ साल की शादी टूट रही
बता दें कि दोनों की शादी भले ही आज तलाक की दहलीज तक पहुंच चुकी है पर दोनों एक–दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। उनकी सोशल मीडिया फोटोज व वीडियोज को देख कर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। खास बात तो ये है कि दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए ही हुई थी और उनकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं। शादी के नौ साल बाद कपल के बीच सबकुछ ठीक न होने की वजह से दोनों ने तलाक का फैसला लिया है। हालांकि इस पर अब तक धवन व आयशा का कोई बयान सामने नहीं आया है। दोनों के बीच नजदीकियां फेसबुक के जरिए बढ़ीं।
ये भी पढ़ें- कभी मुंबई लोकल में सफर कर सीखा क्रिकेट, अब इंग्लैंड टीम को चटाई धूल
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम से रोनाल्डो की सालाना कमाई है इतनी, इन कंपनियों के हैं मालिक
फेसबुक के जरिए ऐसी हुई थी दोस्ती और प्यार
दोनों ने तब सोचा भी नहीं होगा कि वे एक–दूसरे के हमसफर बनेंगे। साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी। वहीं 2014 में वे एक बेटे के माता–पिता बने थे। फेसबुक से दोनों एक–दूसरे से चैट किया करते थे। बता दें कि आयशा, धवन से उम्र में 10 साल बड़ी हैं। हालांकि फिर भी धवन ने समाज और न किसी और चीज की परवाह, बस वे आयशा के साथ में रहना चाहते थे और उन्हें अपना हमसफर बनाना चाहते थे। खास बात तो ये है कि दोनों को मिलाने में हरभजन सिंह का भी अहम रोल था। बता दें कि आयशा शिखर से शादी के पहले दो बच्चों की मां व तलाकशुदा थीं। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर 2012 में शादी कर ली थी।
ऋषभ वर्मा