SMART BIN करेगा रिसाइकलिंग करने में मदद

बाजार में कॉफ़ी पीने के बाद या खाने के बाद अगर आप बचे हुए वेस्ट को यह सोचकर फेक देते है कि इसका रिसाइकलिंग नहीं होगा तो आप यह गलत सोचते है. यूनाइटेड किंगडम के एक प्रोजेक्ट डेवलपमेंट फर्म कैम्ब्रिज कंसल्टेंट ने एक ऐसा ही बिन (पात्र) बनाया है.  जो उत्पाद करने वाली कंपनी और उपभोक्ता को फायदा पहुंचने के काम आएगा. इसके साथ ही यह बिन आपको यह बताने में भी मदद करेगा कि बोतल और गिलास को दुबारा उपयोग में लिया जा सकता है या नहीं.

SMART BIN करेगा रिसाइकलिंग करने में मदद

आपको बता दे इमेज रिकोग्नीशन और मशीन तकनीक की मदद से बनाया है. यह बिन एक स्मार्ट बिन के चलते आपके द्वारा फेके जाने वाले सामान को स्केन करेगा. जैसे ही कोई यूजर इस स्मार्ट बिन में कुछ भी डालता है तो बिन में लगा प्रोसेसर डाले हुए मटेरियल को स्केन करेगा.

अभी-अभी: मिशन 2019 पर BJP का सबसे बड़ा दांव, अब इस दिग्‍गज नेता को बनाया जायेगा UP का नया…

अगर वह मटेरियल रिसाइकिलिंग के लायक है तो स्मार्टबिन में मौजूद एलईडी ग्लो करेगी. जिससे आपको पता चल जायेगा कि डाला गया मटेरियल स्मार्टबिन के कौनसे साइड में गया है. इस तकनीक कि मदद से वेस्ट मटेरियल को रिसाइकलिंग करके फिर से उपयोग लेने योग्य बनाया जा सकता है. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com