हाल ही में देश में आईपीएल 2022 समाप्त हुआ है। इसे लेकर हर साल लोगों में खासा उत्साह रहता है। देश में जब खेल का माहौल बना ही हुआ है तो आज हम कुछ पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे। कुछ पूर्व क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिनके बेटे-बेटियां क्रिकेट छोड़ कर किसी और फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्रिकेट की दुनिया के ऐसे दिग्गजों के बेटे-बेटियों के बारे में जिन्होंने खेल छोड़ कुछ और बनाया अपना करियर आप्शन।
सचिन तेंदुलकर
पूर्व क्रिकेटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने करियर के लिए कोई खेल नहीं बल्कि मेडिकल लाइन को चुना। बता दें कि सचिन की पत्नी अंजली भी पेशे से एक डाॅक्टर रही हैं। सारा का जन्म 1997 में हुआ और इन्होंने मेडिकल की पढ़ाई लंदन से की है। इन्हें माॅडलिंग का भी शौक है। बाॅलीवुड में इनके डेब्यू की काफी अफवाहें हैं पर सारा ने मेडिकल लाइन को बतौर करियर चुन लिया है।
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली का जन्म कोलकाता में हुआ। इनकी पूरी स्कूलिंग कोलकाता में ही हुई। बाद में इन्होंने इंग्लैंड की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की। सना अपनी मां डोना की तरह ओडिसी डांसर हैं। इन्हें डांस करने के साथ ही स्विमिंग का भी काफी शौक है।
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले की एक बेटी है जिसका नाम आरुणि कुंबले है। इनका जन्म 1994 में हुआ था। इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कर्नाटक के सोफिया हाई स्कूल से पूरी की है। इसके बाद इन्होंने इंपीरियल काॅलेज आफ लंदन से ग्रेजुएशन पूरा किया। इनका इंट्रेस्ट खेल में बिल्कुल भी नहीं है। बता दें कि कुंबले का एक बेटा भी है जिसका नाम मयास है। मयास एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें-आईपीएल के अगले सीजन में ये प्लेयर्स करेंगे इन टीमों की कप्तानी
ये भी पढ़ें-इन खिलाड़ियों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पुरानी टीम को दिया झटका
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने बैंगलोर से पूरी पढ़ाई की है। इसके साथ ही इन्होंने बैंगलोर यूनाइटेड क्लब यानी की बीयूसीसी से अंडर 14 टूर्नामेंट खेला था। बता दें कि इनके छोटे भाई अन्वय द्रविड़ हैं जिन्हें तैराकी, ट्रवेलिंग और म्यूजिक का काफी शौक है। कह सकते हैं कि इनका एक बेटा क्रिकेट में करियर बनाने की ओर बढ़ रहा है। हालांकि दूसरे बेटे का दूर तक क्रिकेट से कोई नाता ही नहीं है।
ऋषभ वर्मा