इन देशों ने बनाया सबसे ज्यादा बार 400 का स्कोर, भारत इस नंबर पर

मॉर्डन डे के खिलाड़ियों ने क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया है। जबसे टी 20 क्रिकेट का जन्म हुआ है तबसे ही 300 का स्कोर हो या फिर 350 का, सेफ बिल्कुल भी नहीं रहता है। आज टीमों के पास एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं जो मैदानो पर छक्के चौकों की बारिश करते हैं। इस वजह से टीमें 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर देती हैं। इतिहास का पहला 400 प्लस का स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। खास बात ये थी की इस स्कोर को ऑस्ट्रेलिया डिफेंड करने में नाकाम रहा था। साउथ अफ्रीका ने 400 प्लस स्कोर को हासिल भी कर लिया था। तो चलिए जानते हैं एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार किन टीमों ने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

1- इंग्लैंड
क्रिकेट को जन्म देने वाला देश इंग्लैंड ये कारनामा 4 बार करने में सफल रहा है। इंग्लैंड ने सबसे पहली बार साल 2015 में न्यूजीलैंड के सामने 408 रन बनाए थे। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 210 रनों के अंतर से जीत भी लिया था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के सामने भी ये कारनामा दिखाया है।

ये भी पढ़ें :- युवराज सिंह ने खुद के रिप्लेसमेंट पर की बात, सुझाए इन 3 खिलाड़ियों के नाम

2- भारत
भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। भारतीय टीम ने ये कारनामा 2007 के वर्ल्डकप में बरमूडा टीम के खिलाफ किया था। वेस्टइंडीज के खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। तबसे भारत ने 2 बार श्रीलंका व एक-एक बार साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के सामने ये कारनामा किया है। भारत अब तक कुल 5 बार ऐसा करने में कामयाब रहा है।इन सभी मैचों में उसने जीत भी हासिल की हैं।

ये भी पढ़ें:- शोएब अख्तर ने पाकिस्तानियों को टीवी न देखने को कहा, जानें ऐसा क्या हुआ

3- साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका पहला ऐसा देश है जिसने 400 रनों को सफलतापूर्वक हासिल किया है। साल 2006 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 434 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। तब से ये टीम 6 बार 400 प्लस स्कोर बनाने में सफल रही है। साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया ,वेस्टइंडीज , आयरलैंड , जिम्बाब्वे और भारत के खिलाफ ये कारनामा किया है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com