क्रिकेटर्स की लाइफ स्टाइल से तो हम सभी रूबरू हैं। क्रिकेटर्स सिर्फ मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए ही नहीं कमाते बल्कि ब्रैंडिंग के जरिए भी अच्छे–खासे पैसे वसूलते हैं। शायद आपको पता भी हो कि कौन सा क्रिकेटर किस ब्रैंड को प्रमोट करने के कितने पैसे चार्ज करता हैं।
हालांकि आज हम आपको बताएंगे कि बल्लेबाज मैदान पर किसी ब्रैंड का स्टीकर अपने बल्ले पर लगाने मात्र के कितने पैसे वसूलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सिर्फ बल्ले पर ब्रैंड का स्टीकर लगाकर क्रिकेटर कितना वसूलते हैं।
विराट कोहली
भारत के पूर्व टी20 कप्तान विराट कोहली भी बल्ले पर स्टीकर लगा कर अच्छी–खासी रकम वसूलते हैं। बता दें कि विराट अकसर मैदान पर अपने बल्ले के ऊपर एमआरएफ कंपनी का स्टीकर लगाए दिखते हैं। एमआरएफ कंपनी उन्हें बल्ले पर अपने नाम का स्टीकर लगाने के 8 करोड़ रुपये देती है।
एमएस धोनी
धोनी इस मामले कोहली से जारा पीछे हैं। बता दें कि धोनी भी अपने बल्ले पर एक कंपनी का स्टीकर लगा कर 6 करोड़ तक की वसूली करते हैं। धोनी जिस कंंपनी का लोगो या स्टीकर अपने बल्ले पर लगाते हैं उनमें कई कंपनियों का नाम शामिल है।
रोहित शर्मा
वहीं रोहित शर्मा की बात की जाए तो रोहित के बल्ले पर अकसर आपको सीईएट लिखा हुआ दिखेगा ये कंपनी गाड़ियों के टायर बनाती है। बता दें कि रोहित को ये कंपनी सिर्फ बल्ले पर स्टीकर चिपका कर रखने के लिए 3 करोड़ रुपये देती है।
शिखर धवन
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। बता दें कि शिखर भी विराट कोहली की तरह अपने बल्ले पर एमआरएफ का स्टीकर चिपका कर रखते हैं। हालांकि कंपनी इन्हें कोहली के बराबर पे नहीं करती हैं। शिखर को कंंपनी 3 करोड़ रुपये ही देती है।
ये भी पढ़ें- एक बार फिर ये काम करेंगी पूनम पांडेय, अगर भारत जीतेगा 2023 वर्ल्डकप
ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं ये खिलाड़ी, चौंका देंगे कई नाम
सुरेश रैना
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चेन्नई की टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना भी लिस्ट का अहम हिस्सा हैं। बता दें कि सुरेश रैना अपने बल्ले के माध्यम से सीईएट कंपनी का प्रचार करते हैं। ये कंंपनी अपने प्रचार के लिए सुरेश रैना को 2.5 करोड़ रुपये देती है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features