केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह विभाग) गंगा राम अहिर ने सांबा और विजयपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। चमलियाल में बीएसएफ के अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया और भारतीय सुरक्षा बलों की तैयारियों की रिपोर्ट पेश की।
अभी-अभी: पुलिस के मुखिया ने तीन दारोगा समेत सात सिपाहियों को कर दिया सस्पेंड…मचा हड़कंप!
घुसपैठ और आतंकी हमले की संभावनाओं के बाद बीएसएफ व पुलिस के बीच समन्यवय के बारे में भी बताया गया। पिछले साल इसी क्षेत्र से टन्नल के जरिए तीन आतंकियों के घुसपैठ की भी जानकारी दी गई और बताया इन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
मंत्री ने बाबा चमलियाल की दरगाह पर माथा टेका। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत की गई। इस दौरान मंडलायुक्त मंदीप भंडारी, डीसी सांबा शीतल नंदा, बीएसएफ के आईजी राम अवतार व अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features