WhatsApp के टक्कर में Telegram ऐप ने काफी संख्या में कई नए फीचर्स किए लॉन्च

WhatsApp के टक्कर में Telegram ऐप ने शुक्रवार को काफी संख्या में कई नए फीचर्स को लॉन्च किया है। इन नए फीचर्स में वीडियो एडिटर, टू-स्टेप वेरिफिकेशन, एनिमेटेड स्टीकर, स्पीकिंग GIFs शामिल हैं। कंपनी ने वीडियो के अनुभव को खास बनाने के लिए इन फीचर्स को लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक करीब एक दर्जन पैरामीटर जैसे सैचुरेशन, ब्राइटनेस के साथ Zoom-In-Option और ड्राइंग के जरिए वीडियो को यूनीक बनाया जा सकता है।

अब Telegram पर यूजर्स एनिमेटेड स्टीकर को एडिटिंग के जरिए अपने फोटो और वीडियो के साथ जोड़ सकती हैं, जिसे बाद में GIFs में बदला जा सकता है। इसके अलावा Telegrma में एक फनलविंग अट्रैक्टिव फीचर्स स्पीकिंग GIFs पेश किया गया है। इससे यूजर्स अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को नायाब बना सकेंगे। अगर डाटा सिक्योरटी के लिहाज से बात करें, तो Telegram ने अपने बयान में कहा कि उनकी तरफ से टू-स्टेप वेरिफिकेशन को यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है। जिससे कोई भी यूजर्स आसानी से प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करके टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव कर सकता है। इसके लिए यूजर्स को एक नया पासवर्ड सेटअप करना होगा।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन के बाद अगर कोई नई डिवाइस में अकाउंट लॉग-इन करता है, तो यूजर्स को पासवर्ड के साथ एक ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके अलावा Telegram मैसेंजर ने नई Cache मेमोरी मैनेजमेंट उपलब्ध कराई है, जो यूजर की जरूरत के हिसाब से स्टोरेज को क्लीन करती रहेगी। साथ ही यूजर्स यह भी तय कर पाएंगे कि Telegram में 3 दिनों से लेकर हमेशा तक के लिए डाटा सुरक्षित रहे। यह केवल बिना एक्सेस होने वाली फाइन को डिलीट करेगी। हालांकि यूजर्स इन फाइल्स को Telegram Cloud से भी बाद में डाउनलोड कर सकेंगे। यूजर्स लोकल डाटा बेस को क्लीन कर सकेंगे, जहां Cache मैसेज का टेक्सट इंटरनल डिस्क में सुरक्षित रहता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com