अभी अभी: चीन ने मशहूर कार्टून किरदार WINNIE THE POOH पर लगाया बैन...

अभी अभी: चीन ने मशहूर कार्टून किरदार WINNIE THE POOH पर लगाया बैन…

अपने एक अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले मशहूर कार्टून किरदार winnie the pooh पर चीन ने बैन लगा दिया है. राजनितिक तनाव का हवाला देते हुए चीन ने विनी द पूह की तस्‍वीरों पर चीन में प्रतिबंध लगा दिया है. जिसे अब इसका चीन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इसके बैन को लेकर अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर किए जा रहे यूजर्स के कमेंट भी डिलीट कर दिए हैं और उनके स्‍थान पर अब एरर शो हो रहा है. इसकी जगह पर मैसेज दर्शाया जा रहा है कि यह कंटेंट असवैधानिक है.अभी अभी: चीन ने मशहूर कार्टून किरदार WINNIE THE POOH पर लगाया बैन...अभी-अभी : चीन के खिलाफ पीएम मोदी को मिला पूरे देश का साथ…

चीन ने सोशल मिडिया पर भी इसके प्रतिबन्ध को लगाते हुए देश में लाखों यूजर्स द्वारा यूज किए जा रहे मैसेजिंग ऐप वी चैट से भी इस किरदार के स्‍टीकर और जीफ इमेजेस को हटा दिया गया है. इस पर लगे प्रतिबन्ध को लेकर चीन के लोगो द्वारा एतराज भी जताया जा रहा है,

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कार्टून किरादार की तुलना चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग से की जा रही थी, जिसके चलते इसे हटा दिया गया है, किन्तु अभी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com