अमरीका को करारा जवाब

अमरीका को करारा जवाब देने की तैयारी में रूस, कर रहा ये सनसनीखेज काम

मॉस्को/वॉशिंगटन: रूसी सेना के  पूर्व कर्नल और सेना विशेषज्ञ ने एक रूसी अखबार (Komsomolskaya Pravda) को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि ‘रूस अमरीकी तट की जमीन के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा’ है। दावा करने वाले विशेषज्ञ का नाम विक्तोर बरानेत्ज है। इस इंटरव्यू का अनुवाद मिडल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट (MEMRI) ने किया है।  खबर के मुताबिक, विक्तोर ने बताया कि युद्ध की स्थिति में इन बमों में विस्फोट कर सुनामी लाई जा सकती है जिससे अमरीका के तटीय इलाकों को भारी नुकसान होगा। विक्तोर ने स्वीकार किया कि रूस रक्षा क्षेत्र में अमरीका से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता, इसलिए सेना का विस्तार बढ़ाने के लिए वह उस पर दबाव डालता है। इसके अलावा अमरीका को मात देने के लिए उसके पास न्यूक्लियर मिसाइल हैं जिनमें हवा में विस्फोट किया जा सकता है।

उन्होंने दावा किया कि इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।  उन्होंने कहा कि रूस अमरीका को ऐसा ‘ करारा जवाब’ देने की तैयारी कर रहा है जिसकी वजह से हमले की स्थिति में दोनों देश बर्बाद हो सकते हैं। उन्होंने बताया, ‘हमारा यह जवाब परमाणु बम हैं जो उसकी (अमेरिका) कार्यप्रणाली को इस तरह प्रभावित करेंगे कि कोई कंप्यूटर उसे कैलकुलेट नहीं कर सकता।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com