अमेरिकी सेना के आपरेशन के दौरान,ISIS के सरगना ने परिवार समेत खुद को बम से उड़ाया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को इस्लामिक स्टेट (ISIS) के सरगना अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी की मौत का एलान किया। सीरिया में अमेरिकी सेना के एक आपरेशन के दौरान अपने परिवार के साथ आइएस सरगना ने खुद को बम से उड़ा लिया। बाइडन ने इसे हताशा से भरी कायरतापूर्ण कार्य बताया। सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब क्षेत्र में रात के समय में अमेरिका के विशेष बलों ने आपरेशन को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी देते हुए बाइडन ने कहा कि कल रात के आपरेशन में एक प्रमुख आतंकवादी नेता को मार गिराया गया है। बाइडन ने कहा कि जैसे ही हमारे सैनिकों ने आतंकवादी को पकड़ने के लिए संपर्क किया, तो आइएस सरगना ने अपने परिवार या अन्य लोगों के साथ उसने खुद को उड़ा लिया। बाइडन ने कहा कि इस बम विस्फोट में कुरैशी अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ मारा गया है। 24 विशेष अभियान कमांडो थे शामिल इस मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकाप्टर गनशिप के साथ थे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपरेशन की शुरुआत में आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। देश की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करता रहूंगा : बाइडन वहीं, राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि सीरिया में किए गए इस आपरेशन ने दुनियाभर के आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश दिया है। हम आपके (आतंकवादियों) पीछे आएंगे और आपको ढूंढेंगे। बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना हमेशा सतर्क और तैयार रहेगी। मैं अमेरिकी लोगों को आतंकवादी खतरों से बचाने की कोशिश कर रहा हूं और इस देश की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि विशेष बलों के आपरेशन के दौरान हवाई हमले के बजाय नागरिक हताहतों को कम करने के लिए की गई थी। यह जानते हुए कि इस आतंकवादी ने खुद को बच्चों सहित परिवारों के साथ घेरने के लिए चुना था, हमने हवाई हमले के साथ उसे (कुरैशी) निशाना बनाने के बजाय, अपने लोगों के लिए बहुत अधिक जोखिम पर विशेष बलों द्वारा घर में छापेमारी करने का विकल्प चुना था।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com