आज कानपुर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ और अखिलेश यादव का महामुकाबला हो रहा ..

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम को थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन आज कानपुर में सीएम योगी आदित्‍यनाथ और अखिलेश यादव का महामुकाबला हो रहा है। आज यूपी के दोनों शीर्ष नेता कानपुर में हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ नौबस्‍ता में जनसभा को सम्‍बोधित कर रहे हैं। वहीं उनके निकलते ही जाजमऊ से सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री होगी। अखिलेश फूलबाग से रथ पर सवार होकर रोड शो करेंगे। सीएम योगी का कार्यक्रम जिस स्‍थान पर हो रहा है वह कानपुर के दक्षिण में स्थित है। जबकि अखिलेश यादव का रोड शो शहर के उत्‍तरी क्षेत्र में हो रहा है। माना जा रहा है कि पिछले कई दिनों की तरह मंगलवार को कानपुर की जनसभा में भी सीएम योगी विपक्ष पर जमकर गरजेंगे। सीएम अपनी सभाओं में लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर हमले बोल रहे हैं। वह जहां आजादी के बाद सबसे अधिक समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पर जनसमस्‍याओं का समाधान न करने का आरोप लगा रहे हैं वहीं पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार पर प्रदेश को कई दशक पीछे ढकेल देने का इल्‍जाम लगा रहे हैं। सोमवार को बाराबंकी, मिर्जापुर और अयोध्‍या में हुई जनसभाओं में सीएम योगी ने सपा अध्य़क्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि उनका निकाय चुनाव को कूड़ा उठाने का चुनाव करार देने का बयान छह करोड़ लोगों का अपमान है। योगी बोले-दरअसल यह कूड़ा नहीं, सपा-बसपा के कचरे, गंदगी, अराजकता को साफ करने का चुनाव है। उधर, अखिलेश भी लगातार बीजेपी पर तीखे हमले कर रहे हैं। कल उन्‍होंने अलीगढ़ में सपा से मेयर पद के उम्मीदवार हाजी जमीरउल्लाह के समर्थन में रोड शो किया। इसके बाद आगरा रोड पर एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्‍होंने सीएम योगी के दंगों और गुंडों पर ताला लगाने की बात पर तंज कसते हुए कि जनता को किधर ताला लगाना चाहिए वह बखूबी जानती है। ताला अलीगढ़ की एक पहचान है। ताला सुरक्षा देने की गारंटी सुनिश्चित कराता है। सिद्धांत-संविधान और उनके बताए रास्ते को समाप्त करने वालों पर ताला लगाने की जरूरत है। मंगलवार को कानपुर में अखिलेश का रोड शो नयागंज से एक्सप्रेस रोड, केनाल रोड, घंटाघर, कार्यालय एसीपी कलक्टरगंज, बादशाहीनाका थाना के पास मंदिर के निकट, मूलगंज चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, पी.रोड होते हुए रामबाग चौराहा की ओर बढ़ेगा। इन सभी स्थानों पर 15-20 मिनट का डायवर्जन किया गया है। कल डिंपल ने किया था रोड शो अखिलेश यादव से एक दिन पहले यानी सोमवार को उनकी पत्‍नी और पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कानपुर में रोड शो किया था। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि अगर महापौर चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी जीता तो जो विकास कार्य रुके हैं वे पूरे हो जाएंगे। साइकिल चलते दिखेगी। सपा विकास के लिए पहचानी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में है लेकिन शहर का विकास नहीं हो पा रहा है। यदि इस शहर को सुंदर और स्वच्छ देखना है तो इसके लिए जरूरी है कि वंदना बाजपेई को जिताएं। आपकी समस्याओं का त्वरित हल होगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की, वंदना की जीत आपकी जीत मानी जाएगी। शिवपाल भी बीजेपी पर बरसे  उधर, सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कानपुर में कई जनसभाएं कीं। इन सभाओं में उन्‍होंने बीजेपी सरकार पर जमकर तीर चलाए। उन्‍होंने कहा कि सरकार वादे बहुत करती है लेकिन पूरा एक भी नहीं करती है। सबका साथ-सबका विकास का नारा देती है लेकिन सबके साथ विश्वासघात होता है। निकाय चुनाव में इस बार सपा जीतेगी और शहर का भला हो सकेगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com