आर्सेनल ने 14 बार खिताब जीतने का बनाया रिकॉर्ड, फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हराया….

आर्सेनल ने शनिवार रात खाली वेम्बले स्टेडियम में खेले गए एफए कप के फाइनल में चेल्सी को 2-1 से हराकर सबसे ज्यादा 14 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया। दूसरे स्थान पर मैनचेस्टर यूनाइडेट है, उसने 12 बार एफए कप जीता है। जबकि चेल्सी और टॉटनहम 8-8 बार चैम्पियन बने हैं। टीम के मैनेजर मिकेल अर्टेटा के लिए भी यह फाइनल खास रहा। वे बतौर कप्तान और मैनेजर क्लब के लिए खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बने।

अर्टेटा का बतौर मैनेजर क्लब के साथ पहला सीजन है। उन्हें पिछले साल उनई एमेरी के बाद क्लब का मैनेजर नियुक्त किया गया था। अर्टेटा 1986-87 के बाद बतौर मैनेजर अपने पहले सीजन में आर्सेनल के लिए एफए कप का खिताब जीतने वाले भी पहले शख्स हैं। उनसे पहले जॉर्ज ग्राहम ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

आर्सेनल ने यूरोपा लीग के लिए क्वालिफाई किया

आर्सेनल ने एफए कप के फाइनल में चेल्सी को हराने के साथ ही 1995-96 के बाद पहली बार यूरोपा लीग के लिए क्वालिफाई किया है। चेल्सी के लिए क्रिस्टियन पुलिसिक ने मैच के पहले पांच मिनट में ही गोल दाग दिया, लेकिन 28वें मिनट में पियरे एमेरिक ऑबमेयांग ने आर्सेनल के लिए गोल दागते हुए मैच बराबरी पर ला दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com