इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्रबंधन ने भारत के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाज ओली पोप को टीम से रीलिज करने के फैसले की घोषणा की

इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्रबंधन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाज ओली पोप को स्क्वायड से रिलीज करने की घोषणा की। युवा खिलाड़ी डर्बीशायर के खिलाफ रायल लंदन कप मैच में सरे के लिए खेलता दिखाई देगा। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा, ‘बल्लेबाज ओली पोप को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए हमारी टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। पोप डर्बीशायर के खिलाफ रायल लंदन कप मैच में सरे के लिए खेलेंगे।’

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को  तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत के खिलाफ लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर टीम में शामिल करने की घोषणा की थी। इससे पहले स्पिनर डोमिनिक बेस को टीम से रिलीज कर दिया गया था और वे यार्कशायर लौट आए हैं। इसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। स्पिनर डोम बेस आज सुबह टीम छोड़कर यॉर्कशायर लौटेंगे।’

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के आखिरी दिन बारिश के कारण खराब होने के बाद ड्रॉ रहा था। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम मजबूत स्थिति में थी। टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और नौ विकेट उशके हाथ में थे। पर बारिश के कारण मैच के आखिरी दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ और मैच ड्रा रहा। मैच में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान जो रूट को छोड़कर मेजबान टीम का हर बल्लेबाज संघर्ष करता दिखाई दे रहा था। यही कारण था कि इंग्लिश टीम पहली पारी में 200 रन भी नहीं बना सकी थी। दूसरी पारी में जो रूट के शतक के कारण टीम 300 के पार पहुंच पाई थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com