इस बल्लेबाज ने अपने बर्थ-डे पर सिर्फ 151 गेंदों में ठोके 490 रन, जड़े 57 छक्के

इस खिलाड़ी ने अपने बर्थ-डे पर सिर्फ 151 गेंदों में ठोके 490 रन, जड़े 57 छक्के

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के नाम वन-डे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। मगर दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच में 490 रन की पारी खेलकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।इस खिलाड़ी ने अपने बर्थ-डे पर सिर्फ 151 गेंदों में ठोके 490 रन, जड़े 57 छक्केशमी और भुवी ने करवाई टीम इंडिया की हुई वापसी, श्रीलंका के 7 गिरे विकेट

जी हां, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपने 20वें जन्मदिन का जश्न रिकॉर्ड पारी खेलकर मनाया। इस बल्लेबाज का नाम शेन डैड्सवेल है, जिन्होंने 18 नवंबर को अपने 20वें बर्थ-डे पर सिर्फ 151 गेंदों में 490 रन बना दिए। वो इस समय इन्टरनेट पर छाए हुए हैं।

शेन ने अपनी पारी के दौरान 57 छक्के और 27 चौके जमाए। शेन की तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम एनडब्लूयू पुके ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 677 रन का हिमालयीन स्कोर खड़ा किया। वैसे विकेटकीपर बल्लेबाज डैड्सवेल की पिछली पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने एक पारी में 42 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया था।

डैड्सवेल ने एनडब्ल्यू पुके की ओर से खेलते हुए पारी का आगाज किया। और देखते ही देखते इस बल्लेबाज ने पॉच डॉर्प टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। डैड्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में 57 छक्के उड़ाए, जबकि उनके खाते में 27 चौके रहे। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com